चीन में करीब 72 लाख घर बिना बिके हुए (Unsold) पड़े हैं। चीन की 1.4 अरब की आबादी होने के बावजूद इन्हें खरीदार नहीं मिल पाया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डेटा चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (NBS) का है। ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2023 के अंत तक, बिना बिके घरों का कुल फ्लोर एरिया 64.8 करोड़ वर्ग मीटर (7 अरब वर्ग फीट) था। 90 वर्ग मीटर के औसत घर के आकार के आधार पर यह फ्लोर एरिया 72 लाख घरों के बराबर होगा। चीन का प्रॉपर्टी मार्केट कभी इस देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ हुआ करता था लेकिन वर्तमान में यह संकटग्रस्त है।
