WazirX से चुराए क्रिप्टो का लेन-देन, हैकर्स ने 63 लाख डॉलर के Ether किए ट्रांसफर

देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) में कुछ समय पहले 23.4 करोड़ डॉलर की क्रिप्टो चोरी का मामला सामने आया था। अब क्रिप्टो एक्सचेंज ने जिस दिन इस फंड्स की रिकवरी से हाथ खड़े कर दिए, उसी दिन सामने आया कि चोरी हुए इस फंड का बड़ा हिस्सा एथर (ETH) में बदला जा चुका है यानी कि हैकर्स ने इसकी लॉन्ड्रिंग शुरू कर दी है

अपडेटेड Sep 04, 2024 पर 5:38 PM
Story continues below Advertisement
ब्लॉकचेन इंटेलिजेंस फर्म अरखम इंटेलीजेंस के मुताबिक डिजिटल एसेट्स की रिकवरी काफी कठिन है। इस हैकिंग के चलते 40 लाख से अधिक यूजर्स प्रभावित हुए हैं।

देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) में कुछ समय पहले 23.4 करोड़ डॉलर की क्रिप्टो चोरी का मामला सामने आया था। अब क्रिप्टो एक्सचेंज ने जिस दिन इस फंड्स की रिकवरी से हाथ खड़े कर दिए, उसी दिन सामने आया कि चोरी हुए इस फंड का बड़ा हिस्सा एथर (ETH) में बदला जा चुका है यानी कि हैकर्स ने इसकी लॉन्ड्रिंग शुरू कर दी है। क्रिप्टो आउटलेट क्वॉइनडेस्क के मुताबिक हैकर्स ने सोमवार को करीब 63 लाख डॉलर के 2500 ऐथर टोकन टॉरनेडो कैश को ट्रांसफर किया। टॉरनेडो कैश (Tornado Cash) एक ऐसी सर्विस है जो क्रिप्टोएसेट्स के ओरिजिन को धुंधला कर देती है।

हैकिंग में उत्तर कोरिया का हाथ होने की आशंका?

ब्लॉकचेन इंटेलिजेंस फर्म अरखम इंटेलीजेंस के मुताबिक डिजिटल एसेट्स की रिकवरी काफी कठिन है। इस हैकिंग के चलते 40 लाख से अधिक यूजर्स प्रभावित हुए हैं। यह साइबर हमला किसने किया और कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म एलिप्टिक का मानना है कि इसके तार उत्तर कोरिया से जुड़े है जो विदेशी इनकम के लिए साइबर हमले का रास्ता अपनाती है। वजीरएक्स के फाउंडर निश्चल शेट्टी का कहना है कि इंडस्ट्री के कुछ रिसर्चर्स के मुताबिक हैकिंग का यह तरीका पूरी तरह उत्तर कोरियाई है।


यूजर्स को लगा तगड़ा झटका

वजीरएक्स की पैरेंट कंपनी जेटाई ने स्वीकार किया है कि साइबर हमले से प्रभावित ग्राहक अपना पूरा पैसा वापस नहीं पा सकेंगे। वह अपने फंड का अधिकतम 55-57 फीसदी तक ही निकाल पाएंगे। यूजर्स इतने फंड निकाल सकें, इसके लिए क्रिप्टो एक्सचेंज व्हाइट नाइट से बातचीत कर रहा है ताकि फंड का जुगाड़ हो सके। इसके अलावा कंपनी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्रिप्टो बैलेंस का रीस्ट्रक्चरिंग किया जा रहा है जिसमें कम से कम 6 महीने लगेंगे। रीस्ट्रक्चरिंग के लिए कंपनी ने सिंगापुर की एक अदालत में आवेदन किया था।

भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX में ₹1900 करोड़ का फर्जीवाड़ा, सभी लेन-देन पर लगी रोक

WazirX के लैपटॉप पर नहीं हुआ था हैकर्स का कब्जा, गूगल की जांच में हुआ खुलासा

Crypto News: हैकर्स के हमले से परेशान WazirX, मदद के लिए पहुंचा Binance के पास

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 04, 2024 5:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।