Credit Cards

Crypto influencer ने लोगों को जागरूक करने के लिए फर्जी इनवेस्टमेंट स्कीम लॉन्च की

इस इनफ्ल्यूएंसर का ट्विटर हैंडल @FatManTerra है। उसने कहा है कि एक प्रयोग के लिए इस इनवेस्टमेंट प्लान को शुरू किया गया था। इसका मकसद लोगों को यह बताना था कि अगर कोई व्यक्ति आपको मुफ्त में पैसे दे रहा है तो जान लें कि वह झूठ बोल रहा है

अपडेटेड Sep 07, 2022 पर 9:54 AM
Story continues below Advertisement
यह स्कीम इनफ्ल्यूएंसर्स की सलाह पर आंख बंद कर भरोसा करने के खतरों से इनवेस्टर्स को जागरूक करने के लिए शुरू की गई थी।

एक क्रिप्टो इनफ्लूएंसर (Crypto influencer) ने एक फ्रॉड स्कीम के जरिए इनवेस्टर्स से बिटकॉइन (BTC) में 1,00,000 (80 लाख रुपये) की कमाई करने का दावा किया है। यह स्कीम इनफ्ल्यूएंसर्स की सलाह पर आंख बंद कर भरोसा करने के खतरों से इनवेस्टर्स को जागरूक करने के लिए शुरू की गई थी।

इस इनफ्ल्यूएंसर का ट्विटर हैंडल @FatManTerra है। उसने कहा है कि एक प्रयोग के लिए इस इनवेस्टमेंट प्लान को शुरू किया गया था। इसका मकसद लोगों को यह बताना था कि अगर कोई व्यक्ति आपको मुफ्त में पैसे दे रहा है तो जान लें कि वह झूठ बोल रहा है।

यह भी पढ़ें : सरकार ने SO2 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए बिजली कंपनियों को दिया 2 साल का विस्तार


इस इनफ्लूएंसर के ट्विटर पर 1,01,000 फॉलोअर्स हैं। वह टेरा ब्लॉकचेन का सपोर्टर था। लेकिन, मई में टेरा के धराशाई होने के बाद उसने इसके क्रिएटर Do Kwon की आलोचना की थी। टेरा के धराशाई होने के बाद इनवेस्टर्स को 40 अरब डॉलर का लॉस हुआ था।

ट्विटर पोस्ट्स के मुताबिक, FatManTerra ने एक हाई-यील्ड बीटीसी फार्म तक पहुंच हासिल की थी। उसने दूसरे लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए इनवायट किया था। करीब दो घंटों में Twitter और Discord पर पहले पोस्ट के जरिए उसने बिटकॉइन में 1,00,000 डॉलर से ज्यादा हासिल किए थे।

FatManTerra के दूसरे ट्वीट में यह बताया गया कि यह इनवेस्टमेंट प्रोग्राम रियल नहीं है। इसका मकसद सिर्फ यह बताना है कि किस तरह ज्यादा रिटर्न का वादा कर लोगों को आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है। उसने ट्वीट में कहा, "आपको जल्द पैसे कमाने वाली ट्रेडिंग के टिप्स या मौके बताने वाला आपका फेवरेट इनफ्ल्यूएंसर आपके साथ स्कैम कर रहा है।"

FatManTerra ने कहा कि पैसे भेजने वाले हर व्यक्ति को उसका पूरे पैसे वापस कर दिए गए हैं। उसने कहा कि जिस महिला (Lady of Crypto Twitter account) पर अपने 2,57,000 फॉलोअर्स के बीच फर्जी इनवेस्टमें स्कीम का प्रचार करने का आरोप लगा था, उसे पैसे जुटाने के इस प्रयोग के लिए प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल किया गया।

Lady of Crypto ने 5 सितंबर को अपने ट्रेडिंग फर्म के लिए एक व्हाइटलिस्ट पब्लिश की थी। इसमें यह दावा किया गया था कि वह कस्टमर के पैसे का इस्तेमाल ट्रेडिंग के लिए करेगी और होने वाले प्रॉफिट को उनके बीच बांट देगी। वह 80 फीसदी मुनाफा कस्टमर्स को देगी, जबकि सिर्फ 20 फीसदी अपने पास रखेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।