Crypto Market: इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है। फेड के फैसले से मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 क्रिप्टो में अधिकतर पिछले 24 घंटे में कमजोर हुई। हालांकि यूएस फेड के शुरुआती झटके के बाद अधिकतर क्रिप्टो में सुधार दिख रहा है।
मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टो बिटकॉइन आज सुबह 19644 डॉलर से करीब 6 फीसदी फिसलकर 18293 डॉलर के भाव पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद इसमें कुछ रिकवरी हुई और 18700 डॉलर के भाव पर पहुंच गया।
Ethereum भी शुरुआत गिरावट के बाद संभला
बिटकॉइन यूएस फेड से शुरुआती झटके के बाद संभल गया। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम (Ethereum) भी शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी टूटकर 1376 डॉलर से फिसलकर 1230 डॉलर पर लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद इसमें रिकवरी हुई और अब यह 1264 डॉलर के भाव पर पहुंच गया। कार्डानो, सोलाना और डॉजकॉइन भी शुरुआती गिरावट के बाद संभल गए।
बढ़ रही क्रिप्टो में खरीदारी
दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांस (Binance) के सीईओ चांगपेंग सीजे झाओ के मुताबिक लगातार तेजी के बजाय बीयर मार्केट यानी गिरावट स्वस्थ है, खासतौर से लंबे समय के लिए। उन्होंने क्रिप्टो मार्केट के स्वास्थ्य का पैमाना टोकन प्राइस की बजाय क्रिप्टो यूजर्स और प्रोजेक्ट्स की बढ़ती संख्या को बताया। सीजेड का मानना है कि क्रिप्टो मार्केट अभी शुरुआती स्टेज में है और इसमें आगे तेजी की बहुत मजबूत संभावना है।
पेशेवर कंपनियों की वैश्विक नेटवर्क केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 2022 की पहली छमाही में निवेश का आंकड़ा पिछले साल यानी 2021 से पहले के सभी वर्षों के दोगुने से अभी अधिक रहा। केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक जैसे-जैसे तकनीकी विकास हो रहा है, क्रिप्टो को लेकर निवेशकों का रूझान बढ़ रहा है।
तीसरी बार फेड ने किया रेट हाइक का ऐलान
फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दर बढ़ाया है और इस बार ब्याज दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अब इसका बेंचमार्क रेट 3.25 फीसदी पर पहुंच गया है जो वर्ष 2008 के वित्तीय संकट से पहले के बाद से सबसे अधिक है। इतना ही नहीं फेड प्रमुख जेरोमे पॉवेल ने आगे भी दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। पॉवेल के मुताबिक अगले साल वर्ष 2023 में ब्याद दर 4.6 फीसदी तक पहुंच सकता है।
डिस्क्लेमर: क्रिप्टो मार्केट बहुत वोलेटाइल है। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।