Credit Cards

Crypto Prices Today: बिटकॉइन में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट, ईथर भी लाल निशान में

CoinMarketCap के आकंड़ों के मुताबिक क्रिप्टोमार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी 39.01 फीसदी नजर आ रही है और इसमें पिछले दिन के मुकाबले के 90.92 फीसदी की गिरावट आई है

अपडेटेड Sep 03, 2022 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
WazirX के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8.48 बजे के आसपास एक बिटकॉइन 16,52,531 रुपये में मिल रहा था। पिछले 24 घंटे में इसमें 1.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

Crypto Prices Today  :  3 सितंबर के शुरुआती कारोबार में सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान में नजर आ रहा थी। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 0.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 978.54 अरब डॉलर पर रहा है। वहीं पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट का टोटल वॉल्यूम 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 62.74 अरब डॉलर रहा है।

decentralised finance (DeFi) में क्रिप्टोमार्केट का टोटल वॉल्यूम 5.08 अरब डॉलर पर रहा है। जो कि पिछले 24 घंटों के क्रिप्टोमार्केट के कुल वॉल्यूम का 8.09 फीसदी है। जबकि सभी स्टेबल कॉइन का वॉल्यूम इस अवधि में 57.05 अरब डॉलर रहा जो कि क्रिप्टोमार्केट के पिछले 24 घंटे के कुल वॉल्यूम 90.92 फीसदी है।

बिटकॉइन की कीमतें 16.52 लाख के आसपास घुम रही है। CoinMarketCap के आकंड़ों के मुताबिक क्रिप्टोमार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी 39.01 फीसदी नजर आ रही है और इसमें पिछले दिन के मुकाबले के 90.92 फीसदी की गिरावट आई है।


Hindalco में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 500 रुपये के लक्ष्य के लिए दी खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है वजह

WazirX के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8.48 बजे के आसपास एक बिटकॉइन 16,52,531 रुपये में मिल रहा था। पिछले 24 घंटे में इसमें 1.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसी तरह Ethereum 1,30,501 रुपये में मिल रहा था पिछले 24 घंटे में इसमें 2.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

इसी तरह Cardano 37.99 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा था। पिछले 24 घंटे में इसमें 1.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि Binance Coin 23,250.12 रुपये के आसपास नजर आ रहा था। पिछले 24 घंटे में इसमें 1.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं सुबह के कारोबार में Dogecoin 5.3200 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। पिछले 24 घंटे में इसमें 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। XRP 26.9502 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था पिछले 24 घंटे में इसमें 2.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।