Credit Cards

Cryptocurrencies Prices Today: बिटकॉइन 20,000 डॉलर के पार, ईथर में आई 4 फीसदी की तेजी लेकिन Dogecoin फिसला

बिटकॉइन की कीमत आज 20,000 डॉलर को पार कर गई। जबकि, पिछले सेशन में ये 20,000 डॉलर के नीचे आ गया था। यूएस फेडरल के महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़तरी की आशंकाओं ने क्रिप्टो बाजार पर असर डाला है

अपडेटेड Aug 31, 2022 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
बिटकॉइन में सुधार आया और ये 20,333 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया।

Cryptocurrencies Prices Today: बिटकॉइन की कीमत आज 20,000 डॉलर को पार कर गई। जबकि, पिछले सेशन में ये 20,000 डॉलर के नीचे आ गया था। यूएस फेडरल के महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़तरी की आशंकाओं ने क्रिप्टो बाजार पर असर डाला है। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन में सुधार आया और ये 20,333 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप में तेजी आई और ये 1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर आ गया।

ईथर भी लुढ़का

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 4 फीसदी की तेजी आई। ईथर 1,595 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। हाल में क्रिप्टो बाजार में ईथर ने 2,000 डॉलर के लेवल को पार किया था। ब्लॉकचेन के सॉफ्टवेयर अपग्रेड जिसे मर्ज का नाम दिया गया है, वह 15 सितंबर को पूरा होने वाला है।


शीबा इनु और dogecoin

Dogecoin में बीते 24 घंटों में मामूली गिरावट देखने को मिली। वहीं, शीबा इनू में मामूली तेजी आई और 0.000012 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। Chainlink, Apecoin, XRP, Uniswap, Tron, Binance USD, Polygon, Solana, Polkadot, Avalanche, Tether में बीते 24 घंटों में तेजी देखने को मिली। वहीं, Litecoin और Steller में गिरावट रही।

1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर आया -  क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप बीते 24 घंटे में की तेजी आई और ये 1 ट्रिलियन डॉलर रहा।  मार्केट कैप फिर 1 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर आ गया। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर पर था। अभी ये अपने पीक से काफी पीछे है।

Zerodha के Nithin Kamath के पास ‘नहीं होता कोई क्लू’! जब कोई मांगता है मार्केट पर उनकी राय

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।