Credit Cards

Cryptocurrencies Prices Today: 62% चढ़ा Terra Classic, बीते 7 दिन में 145% चढ़ा, जानें कारण

Cryptocurrencies Prices Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़तरी की आशंकाओं ने क्रिप्टो बाजार पर असर डाला है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर जारी है

अपडेटेड Sep 02, 2022 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
टेरा क्लासिक में बीते 7 दिनों में 145 फीसदी का उछाल आया है।

Cryptocurrencies Prices Today: टेरा क्लासिक (Terra Classic) ऑरिजनल टेरा चेन में बीते 24 घंटों में 62 फीसदी की तेजी देखी गई। टेरा ने इस रॉकेट ऊंचाई में बिटकॉइन और ईथर को भी पीछे छोड़ दिया। टेरा क्लासिक ने एक महीने में तीन डिजिट में पर्सनटेज टर्म में ग्रोथ दर्ज की है। इस कारण टेरा लूना में 17 फीसदी से अधिक की तेजी आई। क्रिप्टो बाजार की बात करे तो टेरा क्लासिक टॉप ट्रेंडिंग टोकन में से एक है।

बीते 7 दिनों में चढ़ा 145 फीसदी

CoinMarketCap पर टेरा क्लासिक (Lunc अभी 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 0.0002743 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप करीब 1.76 अरब डॉलर है। इस बीच टेरा लूना 12 फीसदी की बढ़त के साथ 2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 1.78 बिलियन डॉलर पर रहा। टेरा क्लासिक में बीते 7 दिनों में 145 फीसदी का उछाल आया है। टेरा टोकन की कीमतों में तेजी कारण है कि LUNC’s V22 नेटवर्क अपग्रेड जल्द होने वाला है।


बिटकॉइन में रही गिरावट

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़तरी की आशंकाओं ने क्रिप्टो बाजार पर असर डाला है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर जारी है। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन में एक फीसदी की गिरावट आई और ये 20,026 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। अब बिटकॉइन 20,000 डॉलर के निशान पर टेस्ट होना है। एक्सपर्ट का मानना है कि बिटकॉइन 19,000 डॉलर के नीचे नहीं जाएगा। एक्सपर्ट के मुताबिक ईथर मर्ज से पहले 2,000 डॉलर तक आ सकता है।

ईथर

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में एक फीसदी की तेजी आई। ईथर 1,581 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। हाल में क्रिप्टो बाजार में ईथर ने 2,000 डॉलर के लेवल को पार किया था। ब्लॉकचेन के सॉफ्टवेयर अपग्रेड जिसे मर्ज का नाम दिया गया है, वह 15 सितंबर को पूरा हो सकता है।

शीबा इनु और dogecoin

Dogecoin में बीते 24 घंटों में 1.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये 0.06 फीसदी पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, शीबा इनू में भी तेजी रही और 0.000012 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। Chainlink, Apecoin, XRP, Uniswap, Binance USD, Polkadot, Tether, Litecoin, Polygon, Stellar में बीते 24 घंटों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, Avalance, Tron और Solana में तेजी रही।

1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर आया - क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप में बीते 24 घंटों में फ्लैट रहा और ये 1.02 ट्रिलियन डॉलर रहा। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर पर था। अभी ये अपने पीक से काफी पीछे है।

Share Market Live - बाजार में गिरावट, निफ्टी 17500 के नीचे, ऑटो, पावर शेयरों में तेजी, मेटल फिसले

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।