क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेज उतार-चढ़ाव जारी है। कॉइनमार्केट कैप के मुताबिक, 22 नवंबर को दोपहर 3 बजे बिटकॉइन की कीमत 84024 डॉलर थी। पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन 1.2 प्रतिशत चढ़ा है। इससे पहले शुक्रवार के ट्रेड में बिटकॉइन की कीमत 80,760.66 डॉलर तक गिर गई थी और केवल 24 घंटों में मार्केट कैप में 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। लेकिन बाद में यह संभल गया था। 7 दिनों में बिटकॉइन का भाव 12 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं एक महीने में यह 25 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देख चुका है।
