Cryptocurrency Prices Today: 24 सितंबर यानी आज के कारोबार में सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान में नजर आ रही थी। पिछले 24 घंटे में ग्लोबल क्रिप्टोमार्केट कैप में 0.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 935.68 अरब डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल क्रिप्टोमार्केट के वॉल्यूम में 7.86 फीसदी की गिरावट आई है और यह 81.71 अरब डॉलर के आसपास दिख रहा है।
DeFi का टोटल वॉल्यूम 4.22 अरब डॉलर के आसपास है। जो पिछले 24 घंटे के कुल क्रिप्टोमार्केट वॉल्यूम का 5.17 फीसदी है। सभी स्टेबल कॉइन का वॉल्यूम 74.18 अरब डॉलर पर है। जो पिछले 24 घंटे के कुल क्रिप्टोमार्केट वॉल्यूम का 90.78 फीसदी है।
आज सुबह 8 बजे के आसपास बिटकॉइन का भाव 16 लाख रुपये के आसपास घूम रहा था। पूरे क्रिप्टोमार्केट में इसकी बिटकॉइन की हिस्सेदारी 39.26 फीसदी के आसपास है जिसमें पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी की गिरावट आई है। (स्त्रोत : CoinMarketCap)
क्रिप्टोमार्केट के आज के भाव चार्ट पर नजर डालें तो सुबह 8.21 बजे के आसपास बिटकॉइन 16,00,001 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि Ethereum 1,11,200.0 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं Tether 84.61 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि Cardano 38.8000 रुपये के आसपास नजर आ रहा था पिछले 24 घंटे में इसमें 0.94 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
वहीं Binance Coin 23,225.01 रुपये के आसपास नजर आ रहा था पिछले 24 घंटे में इसमें 1.41 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं XRP 41.50 रुपये के आसपास नजर आ रहा था पिछले 24 घंटे में इसमें 1.24 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।जबकि Polkadot 554.00 रुपये के आसपास नजर आ रहा था पिछले 24 घंटे में इसमें 1.2.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं पिछले 24 घंटे में Dogecoin में 8.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह 5.4000 रुपये पर नजर आ रहा था। (स्त्रोत : WazirX)