Credit Cards

Cryptocurrency Prices Today: हरे निशान में क्रिप्टोकरेंसी बाजार, बिटकॉइन 42000 डॉलर के पार

Cryptocurrency Prices Today: आज क्रिप्टो बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करता नजर आया

अपडेटेड Mar 22, 2022 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
Cryptocurrency Prices Today: हरे निशान पर क्रिप्टोकरेंसी बाजार, बिटकॉइन 42000 डॉलर के पार

Cryptocurrency Prices Today: आज क्रिप्टो बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करता नजर आया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन की कीमत 42,000 डॉलर को पार कर गई। डिजिटल टोकन 3% से अधिक बढ़कर 42,263 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 2022 में अब तक लगभग 10% (वर्ष-दर-तारीख या YTD) नीचे है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 30% पीछे चल रहा है।

क्रिप्टो बाजार में अन्य करेंसी का ये रहा हाल

दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा सिक्का और मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 6% से अधिक बढ़कर 3,024 डॉलर हो गई। डॉगकोइन की कीमत लगभग 3% बढ़कर 0.12 डॉलर हो गई जबकि शीबा इनु 4% से अधिक बढ़कर 0.000024 डॉलर पर कारोबार कर रही थी।


बीते 24 घंटों में रही कीमत

पिछले 24 घंटों में Polygon, Litecoin, Stellar, Terra, Uniswap, Solana, Polygon, Polkadot, Cardano जैसी क्रिप्टोकरेंसी में भी सुधार हुआ है। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.98 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर से थोड़ा नीचे रहा। बीते 24 घंटों में 2% से अधिक बदलाव आया है।

इतना रहा आउटफ्लो

डिजिटल एसेट मैनेजर कॉइनशेयर की एक रिपोर्ट में सोमवार को बताया कि क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट और फंडों ने लगातार दूसरे हफ्ते आउटफ्लो देखा है। बीते सप्ताह 110 मिलियन डॉलर के आउटफ्लो का अनुभव करने के बाद इस क्षेत्र ने 18 मार्च को समाप्त सप्ताह में 47 मिलियन का नेट आउटफ्लो देखा गया है।

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उन्हीं कारणों से गिरावट आई है, जिसके कारण अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई है। रूस-यूक्रेन संकट के कारण बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच व्यापक बाजार बिकवाली के बीच क्रिप्टोकरेंसी में हालिया अस्थिरता आई है।

भारतीय बाजारों में FII की बिकवाली से क्या आपको होना चाहिए चिंतित, एक्सपर्ट्स से जानिए ऐसे में क्या हो आपकी निवेश रणनीति

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।