FMCG कंपनी डाबर का कहना है कि डोमेस्टिक मार्केट्स के लिए उसके मसाला प्रोडक्ट्स में एथिलीन ऑक्साइड (Ethylene Oxide) का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट्स में इसका उपयोग तय सीमा के भीतर किया जाता है। कंपनी ने आज 2 मई को यह जानकारी दी। बता दें कि हाल ही में सिंगापुर और हांगकांग में एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest) मसालों के कुछ प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन मसाला ब्रांड्स पर कैंसर पैदा करने वाले पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल करने का आरोप है। इसके बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स की जांच शुरू हो गई है। हालांकि, दोनों कंपनियों ने इन आरोपों का खंडन किया है।