Get App

Data Patterns Q1 Results: डिफेंस कंपनी का मुनाफा 22% फिसला, रेवेन्यू में भी गिरावट; फोकस में रहेगा स्टॉक

Data Patterns Q1 Results: डिफेंस सेक्टर की Data Patterns का जून तिमाही में मुनाफा 22% गिरकर ₹26 करोड़ रहा। रेवेन्यू और EBITDA में भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, ऑर्डर बुक में उछाल देखने को मिला। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 11:35 PM
Data Patterns Q1 Results: डिफेंस कंपनी का मुनाफा 22% फिसला, रेवेन्यू में भी गिरावट; फोकस में रहेगा स्टॉक
डेटा पैटर्न्स का शेयर बुधवार को 0.85% गिरावट के साथ 2,574.00 रुपये पर बंद हुआ।

Data Patterns Q1 Results: डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स बनाने वाली चेन्नई स्थित कंपनी डेटा पैटर्न्स (Data Patterns (India) Ltd) ने जून तिमाही में ₹26 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹33 करोड़ था। यानी मुनाफे में सालाना आधार पर 22% की गिरावट आई है। कंपनी की ऑपरेटिंग आय 5% घटकर ₹99 करोड़ रही। एक साल पहले ₹104 करोड़ थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 4.6% घटकर ₹99.3 करोड़ रहा। वहीं, ऑपरेशनल EBITDA 13.7% गिरकर ₹32.1 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 35.7% से घटकर 32% रह गया।

BEL से आया 63% से अधिक रेवेन्यू

कंपनी की निवेशक प्रेजेंटेशन के अनुसार, 63% से अधिक रेवेन्यू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से आया। वहीं, DRDO से 10% और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 2% का योगदान मिला। 30 जून 2025 तक Data Patterns की ऑर्डर बुक ₹814 करोड़ पर पहुंच गई है, जो मार्च तिमाही के अंत में ₹713 करोड़ थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें