Data Patterns Q1 Results: डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स बनाने वाली चेन्नई स्थित कंपनी डेटा पैटर्न्स (Data Patterns (India) Ltd) ने जून तिमाही में ₹26 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹33 करोड़ था। यानी मुनाफे में सालाना आधार पर 22% की गिरावट आई है। कंपनी की ऑपरेटिंग आय 5% घटकर ₹99 करोड़ रही। एक साल पहले ₹104 करोड़ थी।