Deepinder Goyal net worth: जोमैटो (Zomato) और ब्लिंकिट (Blinkit) की पेरेंट कंपनी Eternal के शेयरों में 22 जुलाई को लगभग 15% तक की जोरदार तेजी आई। यह NSE पर रिकॉर्ड हाई ₹311.25 तक पहुंच गया। पिछले दो दिनों में स्टॉक में 20% से ज्यादा का उछाल देखा गया, जिससे कंपनी का मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ तक बढ़ गया। इसका सबसे अधिक फायदा Eternal के फाउंडर दीपिंदर गोयल को हुआ है।
गोयल की संपत्ति में बड़ा इजाफा
Eternal के CEO दीपिंदर गोयल के पास कंपनी के 36.94 करोड़ शेयर हैं। उन्हें इस तेजी से भारी मुनाफा हुआ। जब कंपनी के नतीजे घोषित हुए थे, तब शेयर का भाव ₹266 था। आज के ₹311 के उच्च स्तर पर गोयल की संपत्ति में ₹1,667 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ।
22 जुलाई को Eternal का शेयर NSE पर ₹299.75 पर बंद हुआ। इससे गोयल की हिस्सेदारी की कुल वैल्यू ₹11,071.86 करोड़ हो गई।
मार्केट कैप 3 लाख करोड़ पार
शेयरों में तूफानी तेजी के चलते Eternal का मार्केट कैप ₹3 लाख करोड़ को पार कर गया। इससे यह Wipro, Tata Motors, JSW Steel, Nestle India, Bajaj Auto जैसी 20 से ज्यादा Nifty 50 कंपनियों से आगे निकल गया।
मंगलवार को Eternal के शेयर में भारी ट्रेडिंग देखी गई। इसके लगभग 27 करोड़ शेयरों की डील हुई और ₹7,988 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया गया। स्टॉक अब अपने 5 और 20-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।
Blinkit के शानदार प्रदर्शन से मिला बूस्ट
JM Financial के मुताबिक, Eternal ने एक बार फिर Blinkit को लेकर पॉजिटिव सरप्राइज दिया। खास बात यह रही कि इस बार कंपनी के मैनेजमेंट का टोन भी काफी भरोसेमंद था, जो पिछले तिमाही के सतर्क रवैये से अलग था।
Blinkit ने पहली बार पूरी तिमाही में फूड डिलीवरी से ज्यादा नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) हासिल की। 10 मिनट में ग्रॉसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक डिलीवर करने वाला Blinkit अब भी BigBasket, Flipkart, Swiggy और Amazon जैसी कंपनियों के बीच लीड कर रहा है।
वहीं, एक अन्य ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने कहा कि उन्होंने Blinkit को प्रतिस्पर्धा से होने वाले खतरे को जरूरत से ज्यादा आंका था, क्योंकि Blinkit की मार्जिन और ग्रोथ दोनों ही उम्मीद से बेहतर रही।
तिमाही नतीजे: रेवेन्यू में बूम, लेकिन प्रॉफिट घटा
Eternal ने जून तिमाही में ₹7,167 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹4,206 करोड़ था। हालांकि नेट प्रॉफिट ₹25 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹253 करोड़ से काफी कम है। यह गिरावट क्विक कॉमर्स और अन्य सेगमेंट में निवेश के चलते हुई।
मार्च 2025 में Eternal नाम से रीब्रांड हुई कंपनी ने बताया कि यह तिमाही नतीजे पिछले साल से सीधे तुलना योग्य नहीं हैं क्योंकि अगस्त 2024 में कंपनी ने One97 Communications से मूवी टिकटिंग (Orbgen Technologies) और इवेंट बिजनेस (Wasteland Entertainment) का खरीदा था।