Credit Cards

Deepinder Goyal net worth: दो दिन में ₹1667 करोड़ की कमाई! दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ ₹11000 करोड़ के पार

Deepinder Goyal net worth: जोमैटो (Zomato) और ब्लिंकिट (Blinkit) की पेरेंट कंपनी Eternal के फाउंडर दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ दो दिन में ₹1,667 करोड़ का उछाल आया है। यह बढ़कर ₹11,000 करोड़ के पार पहुंच गई है। Eternal का मार्केट कैप भी 3 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। उसने कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
Eternal के CEO दीपिंदर गोयल के पास कंपनी के 36.94 करोड़ शेयर हैं।

Deepinder Goyal net worth: जोमैटो (Zomato) और ब्लिंकिट (Blinkit) की पेरेंट कंपनी Eternal के शेयरों में 22 जुलाई को लगभग 15% तक की जोरदार तेजी आई। यह NSE पर रिकॉर्ड हाई ₹311.25 तक पहुंच गया। पिछले दो दिनों में स्टॉक में 20% से ज्यादा का उछाल देखा गया, जिससे कंपनी का मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ तक बढ़ गया। इसका सबसे अधिक फायदा Eternal के फाउंडर दीपिंदर गोयल को हुआ है।

Deepinder Goyal says using personal investments to increase value of Zomato shares

गोयल की संपत्ति में बड़ा इजाफा


Eternal के CEO दीपिंदर गोयल के पास कंपनी के 36.94 करोड़ शेयर हैं। उन्हें इस तेजी से भारी मुनाफा हुआ। जब कंपनी के नतीजे घोषित हुए थे, तब शेयर का भाव ₹266 था। आज के ₹311 के उच्च स्तर पर गोयल की संपत्ति में ₹1,667 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ।

22 जुलाई को Eternal का शेयर NSE पर ₹299.75 पर बंद हुआ। इससे गोयल की हिस्सेदारी की कुल वैल्यू ₹11,071.86 करोड़ हो गई।

मार्केट कैप 3 लाख करोड़ पार

शेयरों में तूफानी तेजी के चलते Eternal का मार्केट कैप ₹3 लाख करोड़ को पार कर गया। इससे यह Wipro, Tata Motors, JSW Steel, Nestle India, Bajaj Auto जैसी 20 से ज्यादा Nifty 50 कंपनियों से आगे निकल गया।

मंगलवार को Eternal के शेयर में भारी ट्रेडिंग देखी गई। इसके लगभग 27 करोड़ शेयरों की डील हुई और ₹7,988 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया गया। स्टॉक अब अपने 5 और 20-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Eternal shares hit record high as Blinkit growth outpaces Zomato; should you buy, sell, or hold?

Blinkit के शानदार प्रदर्शन से मिला बूस्ट

JM Financial के मुताबिक, Eternal ने एक बार फिर Blinkit को लेकर पॉजिटिव सरप्राइज दिया। खास बात यह रही कि इस बार कंपनी के मैनेजमेंट का टोन भी काफी भरोसेमंद था, जो पिछले तिमाही के सतर्क रवैये से अलग था।

Blinkit ने पहली बार पूरी तिमाही में फूड डिलीवरी से ज्यादा नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) हासिल की। 10 मिनट में ग्रॉसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक डिलीवर करने वाला Blinkit अब भी BigBasket, Flipkart, Swiggy और Amazon जैसी कंपनियों के बीच लीड कर रहा है।

वहीं, एक अन्य ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने कहा कि उन्होंने Blinkit को प्रतिस्पर्धा से होने वाले खतरे को जरूरत से ज्यादा आंका था, क्योंकि Blinkit की मार्जिन और ग्रोथ दोनों ही उम्मीद से बेहतर रही।

तिमाही नतीजे: रेवेन्यू में बूम, लेकिन प्रॉफिट घटा

Eternal ने जून तिमाही में ₹7,167 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹4,206 करोड़ था। हालांकि नेट प्रॉफिट ₹25 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹253 करोड़ से काफी कम है। यह गिरावट क्विक कॉमर्स और अन्य सेगमेंट में निवेश के चलते हुई।

मार्च 2025 में Eternal नाम से रीब्रांड हुई कंपनी ने बताया कि यह तिमाही नतीजे पिछले साल से सीधे तुलना योग्य नहीं हैं क्योंकि अगस्त 2024 में कंपनी ने One97 Communications से मूवी टिकटिंग (Orbgen Technologies) और इवेंट बिजनेस (Wasteland Entertainment) का खरीदा था।

यह भी पढ़ें: Paytm Q1 results: पेटीएम को ₹123 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 28% बढ़ा; खर्च पर कंट्रोल और लेंडिंग से मिला बूस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।