DeHaat ने निवेशकों से 6 करोड़ डॉलर (करीब 486 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इनमें Temasek भी शामिल है। एग्रीटेक स्टार्टअप (DeHaat) ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए यह पैसा जुटाया है। यह कंपनी किसानों को कई तरह की कृषि सेवाएं देती है। उसने इस बारे में एक बयान जारी किया है। इसमें बताया है कि उसने नए फाइनेंशियल राउंड में 6 करोड़ डॉलर जुटाए है। Sofni Ventures और Temasek ने मिलकर इस E-Series फंडिंग का नेतृत्व किया है। DeHaat में इनवेस्ट करने वाले दूसरे निवेशकों में RTP Global Partners, Prosus Ventures और Lightrock इंडिया शामिल हैं। ये सभी बड़े निवेशक हैं, जो अच्छी संभावना वाले स्टार्टअप में निवेश करते हैं।