Get App

DeHaat ने Temasek सहित निवेशकों से जुटाए 486 करोड़, बिजनेस बढ़ाने पर होगा इस्तेमाल

पिछले दो साल में DeHaat ने तीसरी बार फंड जुटाया है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ शशांक कुमार ने कहा कि देहात ने पिछले 40 महीनों में 60 गुना ग्रोथ हासिल की है, जो शानदार है। इससे मुनाफा कमाने के लिए ठोस रास्ता बना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2022 पर 1:22 PM
DeHaat ने Temasek सहित निवेशकों से जुटाए 486 करोड़, बिजनेस बढ़ाने पर होगा इस्तेमाल
DeHaat पटना और गुरुग्राम की कंपनी है। इसकी शुरुआत IIT, IIM और NIT से पढ़ाई कर चुके अमरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर सिंह, आदर्श श्रीवास्तव और शशांक कुमार ने 2012 में की थी।

DeHaat ने निवेशकों से 6 करोड़ डॉलर (करीब 486 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इनमें Temasek भी शामिल है। एग्रीटेक स्टार्टअप (DeHaat) ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए यह पैसा जुटाया है। यह कंपनी किसानों को कई तरह की कृषि सेवाएं देती है। उसने इस बारे में एक बयान जारी किया है। इसमें बताया है कि उसने नए फाइनेंशियल राउंड में 6 करोड़ डॉलर जुटाए है। Sofni Ventures और Temasek ने मिलकर इस E-Series फंडिंग का नेतृत्व किया है। DeHaat में इनवेस्ट करने वाले दूसरे निवेशकों में RTP Global Partners, Prosus Ventures और Lightrock इंडिया शामिल हैं। ये सभी बड़े निवेशक हैं, जो अच्छी संभावना वाले स्टार्टअप में निवेश करते हैं।

बीते दो साल में तीसरी बार जुटाया फंड

पिछले दो साल में DeHaat ने तीसरी बार फंड जुटाया है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ शशांक कुमार ने कहा कि देहात ने पिछले 40 महीनों में 60 गुना ग्रोथ हासिल की है, जो शानदार है। इससे मुनाफा कमाने के लिए ठोस रास्ता बना है।

एक साल बाद कंपनी को मुनाफे में आने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें