Get App

Dettol का हैंडवॉश अब मिलेगा पाउडर में भी, इतनी कीमत हुई है तय

डेटॉल हैंडवॉश अब पाउडर के रूप में भी मिलेगा जिसे लिक्विड के रूप में बनाना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 6:24 PM
Dettol का हैंडवॉश अब मिलेगा पाउडर में भी, इतनी कीमत हुई है तय
डेटॉल के पाउडर-टू-लिक्विड हैंडवॉश की कीमत 10 रुपये से शुरू होगी।

डेटॉल हैंडवॉश अब पाउडर के रूप में भी मिलेगा जिसे लिक्विड के रूप में बनाना होगा। डेटॉल सोप और लिक्विड बेचने वाली दिग्गज कंपनी रेकिट (Reckitt) ने आज डेटॉल (Dettol) का एक नया वर्जन पेश किया है। रेकिट ने आज सोमवार को इसका पाउडर-टू-लिक्विड हैंडवॉश पेश किया है। कंपनी ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है कि इसका टीवी कैंपेन भी जारी किया जाएगा।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस पाउडर की कीमत 10 रुपये से शुरू होगी। हैंड हाईजीन किसी भी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षा के लिए सबसे प्रभावी तरीका है। डेटॉल के इस नए रूप की मार्केट में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Godrej Consumer Products Ltd) के मैजिक पाउडर-टू-लिक्विड हैंड वॉश से होगी जो करीब चार साल पहले वर्ष 2018 में लॉन्च हुआ था।

Porsche IPO: इलेक्ट्रिक कारों के लिए आईपीओ लाएगी पोर्शे? कंपनी ने किया खुलासा

सबसे पहले गोदरेज ने पेश किया था ऐसा पाउडर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें