डेटॉल हैंडवॉश अब पाउडर के रूप में भी मिलेगा जिसे लिक्विड के रूप में बनाना होगा। डेटॉल सोप और लिक्विड बेचने वाली दिग्गज कंपनी रेकिट (Reckitt) ने आज डेटॉल (Dettol) का एक नया वर्जन पेश किया है। रेकिट ने आज सोमवार को इसका पाउडर-टू-लिक्विड हैंडवॉश पेश किया है। कंपनी ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है कि इसका टीवी कैंपेन भी जारी किया जाएगा।