Get App

RCB में हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही डियाजियो, 2 अरब डॉलर की हो सकती है डील: रिपोर्ट

ब्रिटेन की दिग्गज शराब कंपनी डियाजियो पीएलसी (Diageo Plc), इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।सूत्रों ने बताया कि डियाजियो अपनी भारतीय इकाई, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए इस टीम की मालिक है और वह इसका वैल्यूएशन 2 अरब डॉलर (लगभग ₹17,100 करोड़) तक मांग सकती है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 11:23 AM
RCB में हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही डियाजियो, 2 अरब डॉलर की हो सकती है डील: रिपोर्ट
RCB ने हाल ही में पहली बार IPL का खिताब अपने नाम किया है

ब्रिटेन की दिग्गज शराब कंपनी डियाजियो पीएलसी (Diageo Plc), इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डियाजियो, RCB में अपनी हिस्सेदारी का आंशिक या पूरा हिस्सा बेचने पर विचार कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि डियाजियो अपनी भारतीय इकाई, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए इस टीम की मालिक है और वह इसका वैल्यूएशन 2 अरब डॉलर (लगभग ₹17,100 करोड़) तक मांग सकती है। हालांकि अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और कंपनी टीम को न बेचने का फैसला भी कर सकती है।

Diageo ने प्रवक्ता ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। वहीं इसकी भारतीय इकाई यूनाइटेड स्पिरिट्स से भी खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।

हिस्सेदारी बिक्री की यह खबर ऐसे समय में आई जब भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय आईपीएल में तंबाकू और शराब से जुड़े ब्रांड्स के अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है। भारत में तंबाकू और शराब का सीधा विज्ञापन पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन डियाजियो जैसी कंपनियां सोडा जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स का सहारा लेकर क्रिकेटरों के जरिए प्रचार करती रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें