Get App

Trump Tariff: टैरिफ कार्ड पर ट्रंप ने मारी पलटी, ट्रेजरी सेक्रेटरी का दावा, ‘यही रणनीति थी’

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ मामले में यू-टर्न ले लिया है। कई देशों को राहत दे दी है। हालांकि चीन के प्रति ट्रंप के तेवर अभी ठंडे नहीं हुए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर 125 फीसदी का टैरिफ लगाया है। वहीं कई देशों पर जो टैरिफ लागू होना था. उस पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 11:36 AM
Trump Tariff: टैरिफ कार्ड पर ट्रंप ने मारी पलटी, ट्रेजरी सेक्रेटरी का दावा, ‘यही रणनीति थी’
Trump Tariff: अमेरिका ने 75 देशों पर लगने वाले टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है।

टैरिफ का जिन्न अब एक नए मोड पर चला गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ मामले में नई पलटी मार दी है। हालांकि चीन के प्रति उनके तेवर में नरमी नहीं आई है। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए अस्थायी रोक लगा दी है। लेकिन इसमें चीन शामिल नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई देश चीन की तरह पलटवार करता है तो परिणाम भी वैसे ही होंगे। वहीं ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने दावा किया कि यह रोक लगाना एक रणनीति का हिस्सा है।

ट्रंप ने कहा कि यह फैसला अमेरिका के लिए फायदेमंद होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्रपति इस तरह का फैसला नहीं ले सकता था जो मैंने लिया है। कुल मिलाकर ट्रंप ने चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर टैरिफ 125 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसके पहले चीन ने जवाबी ऐक्‍शन लेते हुए अमेरिकी उत्‍पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 84 फीसदी किया था। इसी के साथ ट्रंप ने बाकी सभी देशों के लिए 90 द‍िनों तक रोक लगाने का भी ऐलान किया है। ट्रंप के रोक लगाने के इस फैसले से अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आई है।  इन देशों पर 90 दिनों तक 10 फीसदी टैरिफ लगेगा।

टैरिफ पर रोक लगाना रणनीति का हिस्सा था - स्कॉट बेसेंट

वहीं अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने दावा किया कि यह रोक किसी तरह की हार नहीं है। बल्कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रणनीति का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति की रणनीति थी। हमने लंबी बातचीत की थी। अब यह अन्‍य देशों को बातचीत की मेज पर लाने की दिशा में एक कदम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें