टैरिफ का जिन्न अब एक नए मोड पर चला गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ मामले में नई पलटी मार दी है। हालांकि चीन के प्रति उनके तेवर में नरमी नहीं आई है। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए अस्थायी रोक लगा दी है। लेकिन इसमें चीन शामिल नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई देश चीन की तरह पलटवार करता है तो परिणाम भी वैसे ही होंगे। वहीं ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने दावा किया कि यह रोक लगाना एक रणनीति का हिस्सा है।