Credit Cards

BSE-NSE को ठप करने की खालिस्तानी धमकी पर DoT गंभीर, वित्त मंत्रालय और सेबी से किया यह आग्रह

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को निशाना बनाने की धमकी को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) गंभीर हुई है और इसे लेकर जांच शुरू कर दी। कुछ भारतीयों को इंटरनेशनल नंबर से बीएसई और एनएसई को निशाना बनाने की धमकी मिली थी। दूरसंचार विभाग ने अभी तक अपनी जांच में जो पाया, उसके आधार पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस ने वित्त मंत्रालय और सेबी से आग्रह किया है

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
पत्रकारों समेत कई भारतीय नागरिकों को 1 जनवरी से ब्रिटेन में रजिस्टर्ड नंबर (+447537129537) से धमकी भरी कॉल आई। इसे लेकर DoT गंभीर है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को निशाना बनाने की धमकी को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) गंभीर हुई है और इसे लेकर जांच शुरू कर दी। कुछ भारतीयों को इंटरनेशनल नंबर से बीएसई और एनएसई को निशाना बनाने की धमकी मिली थी। दूरसंचार विभाग ने अभी तक अपनी जांच में जो पाया, उसके आधार पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस ने वित्त मंत्रालय और बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से आग्रह किया है।

विभाग ने केंद्रीय मंत्रालय और सेबी को इस मामले को प्रॉयोरिटी पर लेने और दोनों स्टॉक एक्सचेंजों की साइबरसिक्योरिटी के मानकों को मजबूत करने का आग्रह किया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इसके अलावा DoT ने इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टेंस ऑपरेटर्स को ऐसे इंटरनेशनल नंबर्स से इनकमिंग कॉल ब्लॉक करने को कहा है जो परेशानी का सबब बन सकते हैं।

लोनबुक में 27% के उछाल ने भरी चाबी, 6% चढ़ गए Ujjivan SFB के शेयर


क्या है पूरा मामला

पत्रकारों समेत कई भारतीय नागरिकों को 1 जनवरी से ब्रिटेन में रजिस्टर्ड नंबर (+447537129537) से कॉल आई। इसमें उनसे कहा गया कि 12 मार्च से पहले भारतीय स्टॉक को छोड़ दें और अमेरिकी शेयरों में निवेश करें क्योंकि बीएसई और एनएसई खत्म हो जाएंगे। इन कॉल्स में भारतीय इकनॉमी की रीढ़ तोड़ने की भी धमकी दी गई थी। पन्नून की 12 मार्च को स्टॉक एक्सचेंजों को खत्म करने की धमकी मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट की 31वीं बरसी है। करीब 31 साल पहले हुए बम धमाकों में बीएसई बिल्डिंग को भी निशाना बनाया गया था।

यह मैसेज रिकॉर्डेड है और यह खुद के खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून का होने का दावा करता है। मनीकंट्रोल को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कुछ यूजर्स के अलावा मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने दूरसंचार विभाग को इस प्रकार की घटनाओं के बारे में जानकारी दी थी। सूत्रों के मुताबिक जब DoT ने इस मामले में जांच की तो पता चला कि ये कॉल वाकई देश के बाहर से आए यानी ये इंटरनेशनल कॉल्स थीं।

DoT ने आम नागरिकों से भी किया यह अनुरोध

सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSPs) को इस खास इंटरनेशनल नंबर से जितनी भी कॉल यहां आई हैं, उन्हें एनालाइज करने को कहा गया। इससे पुष्टि हो गई कि इस खास नंबर से कई भारतीयों को कॉल्स आई हैं। इसके बाद DoT ने ऑपरेटर्स को इस नंबर से आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल को ब्लॉक करने के निर्देश दिया। इसके अलावा सेबी और वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स को बीएसई और एनएसई के इंफॉर्मेशन और कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने के लिए भी कहा है। DoT ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि अगर ऐसी कोई कॉल्स आती हैं तो इसकी सूचना टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को जरूर दें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।