उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan SFB) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। दिसंबर 2023 तिमाही में लोन बुक में 27 फीसदी की शानदार तेजी के दम पर इसके शेयर भी तेजी से ऊपर उछल गए। दिसंबर तिमाबी मे इसका लोनबुक सालाना आधार पर 27 फीसदी उछलकर 27791 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके चलते इंट्रा-डे में BSE पर शेयर 6.30 फीसदी उछलकर 60.40 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 3.87 फीसदी की बढ़त के साथ 59.02 रुपये के भाव (Ujjivan Small Finance Bank Share Price) पर बंद हुआ है।
Ujjivan SFB के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का लोनबुक दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 27,791 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान बैंक का टोटल डिपॉजिट्स भी 29 फीसदी बढ़कर 29,869 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर 2023 में इसका डिपॉजिट्स 3 फीसदी और ग्रॉस लोन बुक 5 फीसदी की दर से बढ़ा। वहीं CASA (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) भी सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में 24 फीसदी और तिमाही आधार पर 8 फीसदी उछलकर 7,549 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हालांकि CASA रेश्यो सालाना आधार पर 26.2 फीसदी से गिरकर 25.3 फीसदी पर आ गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें सुधार रहा और सितंबर तिमाही में यह 24.1 फीसदी पर था। दिसंबर तिमाही में इसका लोन डिस्बर्समेंट्स सालाना आधार पर 17 फीसदी उछलकर 5675 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 1 फीसदी की गिरावट रही।
शेयरों में अब आगे क्या है रुझान
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पिछले साल 20 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 22.75 रुपये पर थे। इसके बाद 9 महीने में ही यह करीब 177 फीसदी उछलकर 11 दिसंबर 2023 को एक साल के हाई 62.99 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि इस हाई से फिलहाल यह करीब 6 फीसदी डाउनसाइड है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म जियोजीत ने अपनी हालिया रिपोर्ट में इसे 62 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।