अस्पताल के एक साधारण बेड को ICU बेड में तब्दील करने की ताकद है DOZEE नाम के इस मेडिकल डिवाइस में । ये AI-आधारित मॉड्यूल 'एडवांस्ड हेल्थ इंटेलिजेंस', है। इसकी मदद से हार्ट हेल्थ , रिसपेरिएशन, स्लीप क्वालिटी और स्ट्रेस लेवल जैसे वाइटल्स काउंट किए जाते है वो भी कॉन्टैक्टलेस तरीके से। आईसीयू रूम के मुकाबले सिर्फ 1/5 खर्च में DOZEE सिर्फ बेड के नीचे बिझाकर अपना काम करता है। पेशेंट मॉनिटरिंग और अर्ली वार्मिंग सिस्टम का ये तरीका पूरी तरह से ऑटोमेटेड है । इस यूनिक डिवाइस को IIT के मैकेनिकल इंजीनियरिंग मुदित दंडवते और गौरव पर्चानी ने मिलकर बनाया है।