Credit Cards

महंगाई डेटा से क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आया भूचाल, तीन हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर आया बिटकॉइन

महंगाई डेटा आने से क्रिप्टो बाजार में भूचाल आ गया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 22 सितंबर के भी निचले स्तर पर पहुंच गया है

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
बिटकॉइन अपने 3 तीन हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

महंगाई डेटा आने से क्रिप्टो बाजार में भूचाल आ गया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 22 सितंबर के भी निचले स्तर पर पहुंच गया है। सितंबर के अमेरिका के महंगाई के आए डेटा में महंगाई दर बीते 40 सालों में सबसे अधिक रही है। इस साल मई से इक्विवटी मार्केट और क्रिप्टो खासकर बिटकॉइन में सीधा को-रिलेशन नजर आया है। अगर इक्विटी मार्केट गिरती है तो बिटकॉइन में भी गिरावट आ जाती है।

22 सितंबर के निचले स्तर पर आया बिटकॉइन

बिटकॉइन इंट्रा डे ट्रेड में 18,319 डॉलर पर आ गया। इससे पहले बिटकॉइन सबसे नीचे 22 सितंबर को 18,415 डॉलर पर रहा था। बिटकॉइन का मार्केट कैप 363.73 बिलियन डॉलर पर था। अभी बिटकॉइन में बिकवाली के दौरान 6 फीसदी की गिरावट आई। दुनिया की दूसरे नंबर पर आने वाली क्रिप्टोकरेंसी ईथर में 3 फीसदी की गिरावट आई और ये 1,257 डॉलर पर कारोबार करता नजर आ। इसमें बीते एक हफ्ते में 8 फीसदी की गिरावट आई है।


मार्केट कैप में रही गिरावट

ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 901.85 डॉलर रहा और इसमें 2.18 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि, मार्केट वॉल्यूम में 41.73 फीसदी की बढ़त रही और ये बीते 24 घंटों में 68.27 बिलियन डॉलर रहा।

इन क्रिप्टो में रही गिरावट

BNB में 1 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, XRP और Cardano में 4 फीसदी की गिरावट रही। Solana और Dogecoin में क्रमश: 5% और 3% की गिरावट रही। सबसे कम परफॉर्म करने वाली क्रिप्टोकरेंसी में Convex Finance में 11 फीसदी की गिरावट रही, Klaytn and STEPN में 10 फीसदी गिरी। Ravencoin और Waves में 6 फीसदी की गिरावट नजर आई।

इनमें रही तेजी

इस बीच सबसे अच्छा परफॉर्म हुओबी टोकन ने किया। इसमें लगबग 19% की बढ़ोतरी हुई। TerraClassicUSD में 7 फीसदी की बढ़ोतरी रही। ओकेबी और बिटकॉइन एसवी 3-4% के बीच उछले।

ये रही महंगाई दर

सितंबर 2022 में अमेरिकी मुद्रास्फीति दर 8.2% पर आ गई। हालांकि, बीते 3 महीनों से यह कम हो रही है। महंगाई दर लगातार 7 महीने में इस बार सबसे कम रही है। मुद्रास्फीति का दबाव अभी भी बना हुआ है क्योंकि ये अभी भी 40 साल के उच्च स्तर पर बनी हुई है। अमेरिकी श्रम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार मुख्य उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) जिसमें भोजन और एनर्जी शामिल नहीं है, एक साल पहले की तुलना में 6.6% बढ़ा, जो 1982 के बाद का उच्चतम स्तर है।

Infosys : नतीजों के बाद इंफोसिस में 5% की दमदार रैली, जानिए इन 8 ब्रोकरेजेज की शेयर पर सलाह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।