Credit Cards

Infosys: नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर में 5% की रैली, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?

सितंबर तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए जाने के बाद बीएसई पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयर 5 फीसदी मजबूती के साथ 1,490 रुपये के स्तर पर पहुंच गए

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,021 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Infosys Share : सितंबर तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए जाने के बाद शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयर 5 फीसदी मजबूती के साथ 1,490 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,021 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

    सितंबर तिमाही के मजबूत रहे नतीजे

    सितंबर तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 36,538 करोड़ रुपये पर रही, जो इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 34,470 करोड़ रुपये पर रही थी। वहीं पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 29,602 करोड़ रुपये पर रही थी। इस प्रकार, सितंबर तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 23.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।


    Multibagger Stock : इस स्मालकैप कंपनी ने 3 साल में 1 लाख रुपये बनाए 10 लाख, अब देगी 100% डिविडेंड

    9,300 करोड़ के शेयर करेगी बायबैक

    Infosys ने अपने शेयरहोल्डर्स को रिटर्न देने के लिए 9,300 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक का ऐलान भी किया। इस बायबैक में अधिकतम 1,850 रुपये की कीमत पर शेयर खरीदे जाएंगे, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 30 फीसदी प्रीमियम है। बोर्ड ने वित्त वर्ष 22 के लिए 16.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इस प्रकार कंपनी डिविडेंड के रूप में 6,940 करोड़ रुपये बांटेगी।

    Credit Suisse की राय

    क्रेडिट सुइस ने इंफोसिस के शेयर के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,710 रुपये का टारगेट दिया है।

    CLSA ने दिया यह टारगेट

    सीएलएसए ने शेयर के लिए ‘बाई’ रेटिंग दी है और बड़ी डील्स, सप्लाई के प्रेशर मे कमी और आकर्षक बायबैक को देखते हुए टारगेट बढ़ाकर 1,800 रुपये कर दिया है।

    Macquarie की सलाह

    मैक्वायरी ने स्टॉक के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,870 रुपये का टारगेट दिया है।

    Jefferies ने दिया यह टारगेट

    जेफ्रीज ने स्टॉक पर ‘बाई’ रेटिंग के साथ 1,700 रुपये का टारगेट दिया है।

    Nomura की सलाह

    नोमुरा ने इंफोसिस के लिए ‘बाई’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट बढ़ाकर 1,640 रुपये कर दिया है।

    JPMorgan ने दी न्यूट्रल रेटिंग

    जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और 1,600 रुपये का टारगेट रखा है।

    UBS की सलाह

    यूबीएस ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ शेयर के लिए 1,490 रुपये का टारगेट तय किया है।

    Motilal Oswal की रेटिंग

    मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 1,630 रुपये का टारगेट दिया है।

    इंफोसिस का शेयर पूर्वाह्न 11 बजे 4.75 फीसदी मजबूत होकर 1,487 रुपये पर बना हुआ है। इंट्राडे में शेयर ने 1,490 रुपये का हाई छूआ है, जो संभवतः एक महीने का हाई भी है।

    डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।