Get App

GST Rate Cut: क्या छोटे FMCG पैक पर जीएसटी घटने का फायदा नहीं मिलेगा? जानिए कंपनियों ने सरकार से क्या कहा है

GST Rate Cut: एफएमसीजी कंपनियां बिस्कुट्स, साबुन, टूथपेस्ट जैसी चीजों के छोटे पैक भी ऑफर करती हैं। इनकी कीमतें 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये तक होती हैं। कंपनियों का कहना है कि वे इन छोटे पैक की कीमतों (MRP) में जीएसटी में कमी के अनुपात में कमी नहीं कर पाएंगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 3:06 PM
GST Rate Cut: क्या छोटे FMCG पैक पर जीएसटी घटने का फायदा नहीं मिलेगा? जानिए कंपनियों ने सरकार से क्या कहा है
जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे।

एफएमसीजी कंपनियों ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) को अपनी समस्या बताई हैं। उन्होंने कहा है कि वे कम कीमत के आइटम्स के एमआरपी पर जीएसटी में कमी का सीधे फायदा नहीं दे सकेंगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने मनीकंट्रोल को यह बताया है। इस महीने की शुरुआत में जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी 2.0 को मंजूरी दी थी। इसके बाद कई आइटम्स पर टैक्स घटने जा रहे हैं। जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे।

छोटे पैक की कीमतें 5 से 20 रुपये तक होती हैं

FMCG कंपनियां बिस्कुट्स, साबुन, टूथपेस्ट जैसी चीजों के छोटे पैक भी ऑफर करती हैं। इनकी कीमतें 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये तक होती हैं। कंपनियों का कहना है कि वे इन छोटे पैक की कीमतों (MRP) में जीएसटी में कमी के अनुपात में कमी नहीं कर पाएंगी। इसकी वजह यह है कि ऐसा करने से इन पैक की कीमतें ऐसे लेवल पर आ जाएंगी, जो रेगुलर कंज्यूमर के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से सूटेबल नहीं होंगी।

ग्राहक को 5, 10, 15 रुपये के पैक खरीदने की आदत है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें