प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध कुमार गोयल को 6,210.72 करोड़ रुपये के एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। यह मामला मेसर्स कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (CSPL) को दिए गए लोन में कथित गड़बड़ियों से जुड़ा है। गोयल को 16 मई 2025 को दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया और 17 मई को कोलकाता की PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने गोयल को 21 मई तक ED की हिरासत में भेजा है।