माइंस मिनिस्ट्री ने नीलामी के दूसरे दौर के लिए 29 फरवरी को 18 अहम मिनरल ब्लॉक का ऐलान किया। इन खनिज संसाधनों की कुल वैल्यू 30 लाख करोड़ रुपये है। जिन मिनरल ब्लॉक को नीलामी के लिए पेश किया है, उनमें ग्रेफाइट, निकेल, PGE, कोबाल्ट आदि शामिल हैं। कोल और माइंस मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने बताया कि ये ब्लॉक आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु आदि राज्यों में मौजूद हैं।