Credit Cards

GST Collections: अप्रैल महीने में अबतक का सबसे अधिक GST कलेक्शन, ₹2.1 लाख करोड़ पहुंचा आंकड़ा, पिछले साल से 12.4% अधिक

GST collections in April: देश का ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन अप्रैल में 2.1 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। पिछले साल के मुकाबले GST कलेक्शन में 12.4 फीसदी का उछाल आया है। मंत्रालय ने कहा, "रिफंड का हिसाब करने के बाद, अप्रैल में देश का शुद्ध कलेक्शन 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा।"

अपडेटेड May 01, 2024 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
GST collections: मार्च में ग्रॉस GST कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा था

GST collections in April: देश का ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन अप्रैल में 2.1 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। पिछले साल के मुकाबले GST कलेक्शन में 12.4 फीसदी का उछाल आया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार 1 मई को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि घरेलू ट्रांजैक्शन में 12.4 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी और इंपोर्ट में 8.3 फीसदी के इजाफे से अप्रैल में GST कलेक्शन बढ़ाने में मदद मिली। पिछले साल अप्रैल में सरकार ने 1.87 लाख करोड़ रुपये का GST वसूला था।

मंत्रालय ने कहा, "रिफंड का हिसाब करने के बाद, अप्रैल में देश का शुद्ध कलेक्शन 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 17.1 फीसदी अधिक है।" इससे पहले मार्च में ग्रॉस GST कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा था और उसके मुकाबले अप्रैल में कलेक्शन 17.81 फीसदी बढ़ा है।

बता दें कि पिछले कुछ सालों के दौरान मंथली GTS कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी है। GST लागू करने के बाद, पहले वित्त वर्ष 2018 में जीएसटी का औसत कलेक्शन प्रति माह 1 लाख करोड़ रुपये के आसपास था। कोरोना महामारी के चलते वित्त वर्ष 2021 में इस पर असर पड़ा, लेकिन वित्त वर्ष 2023 में यह बढ़कर औसतन 1.51 लाख रुपये प्रति माह पर पहुंच गया।


अप्रैल 2024 में आए कुल GST कलेक्शन में से, सरकार ने सेंट्रल GST के जरिए 43,846 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी के जरिए 53,538 करोड़ रुपये, और इंटीग्रेट जीएसटी के जरिए 99,623 करोड़ रुपये कलेक्ट किए। इंटीग्रेट GST में इंपोर्टेड वस्तुओं के जरिए मिला 37,826 करोड़ रुपये का टैक्स भी शामिल है।

अप्रैल महीने के दौरान GST सेस का कलेक्शन 13,260 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं से कलेक्ट किए गए 1,008 करोड़ रुपये भी शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक उपलब्धि को पार कर गया।"

मंत्रालय ने एक बयान में बताया, "इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन को एडजस्ट करने के बाद अप्रैल महीने में सेंट्रल GST के जरिए कुल रेवेन्यू 94,153 करोड़ रुपये और स्टेट GST कलेक्शन 95,138 करोड़ रुपये रहा।"

यह भी पढ़ें- मार्केट ट्रेंड पॉजिटिव, इन 3 स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में मिलेगा 10% तक रिटर्न

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।