Get App

एयर कंडीशनर, फूड आइटम हो सकते हैं सस्ते! GST काउंसिल की बैठक में मिडिल क्लास को बड़ी राहत देने की तैयारी

GST Council Meet: आम आदमी के लिए महंगाई के मोर्चे पर कुछ राहत भरी खबर आ सकती है। जीएसटी काउंसिल (GST Council) की आगामी बैठक में घरेलू इस्तेमाल वाली कई जरूरी चीजों पर टैक्स दरें घटाने पर विचार किया जा सकता है। इससे मिडिल क्लास और लोअर इनकम क्लासग के लोगों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार 8 साल पुराने गुड्स एंज सर्विसेज टैक्स (GST) ढांचे की समीक्षा कर रही है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 6:20 PM
एयर कंडीशनर, फूड आइटम हो सकते हैं सस्ते! GST काउंसिल की बैठक में मिडिल क्लास को बड़ी राहत देने की तैयारी
GST Council Meet: एयर कंडीशनर जैसे महंगे उत्पादों पर भी GST दर घटाने का प्रस्ताव विचाराधीन है

GST Council Meet: आम आदमी के लिए महंगाई के मोर्चे पर कुछ राहत भरी खबर आ सकती है। जीएसटी काउंसिल (GST Council) की आगामी बैठक में घरेलू इस्तेमाल वाली कई जरूरी चीजों पर टैक्स दरें घटाने पर विचार किया जा सकता है। इससे मिडिल क्लास और लोअर इनकम क्लासग के लोगों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार 8 साल पुराने गुड्स एंज सर्विसेज टैक्स (GST) ढांचे की समीक्षा कर रही है और 12% टैक्स स्लैब में शामिल कंज्यूमर गुड्स पर टैक्स घटाने पर जोर दिया जा रहा है।

किन चीजों पर सस्ता हो सकता है टैक्स?

12% टैक्स स्लैब में कई रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें आती हैं। इनमें मक्खन, घी, अचार, जैम, चटनी, फलों का जूस, नारियल पानी, मोबाइल फोन, प्रोसेस्ड फूड, साइकिल, छाता, कपड़े और जूते, टूथपेस्ट समेत दूसरे दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं शामिल हैं। सरकार का मानना है कि इन पर टैक्स दर घटाने से इन उत्पादों की मांग में तेजी आएगी और इससे इकोनॉमी को बल मिलेगा।

AC जैसे महंगे प्रोडक्ट्स पर भी राहत संभव

एयर कंडीशनर जैसे महंगे उत्पादों पर भी GST दर घटाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। यह फैसला मिडिल क्लास के लिए राहत बन सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो गर्मियों में AC खरीदने की योजना बनाते हैं लेकिन कीमतों के कारण रुक जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें