Get App

दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी खुशखबरी! नया GST फ्रेमवर्क होगा लागू, गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देगी सरकार

GST reform: दिवाली से पहले नया जीएसटी फ्रेमवर्क लागू हो सकता है। इसमें 12% और 28% स्लैब हटाकर 5% और 18% दरें रखी जाएंगी। सरकार का दावा है कि यह कदम गरीबों, किसानों, मध्यम वर्ग और MSMEs को राहत देगा। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 11:31 PM
दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी खुशखबरी! नया GST फ्रेमवर्क होगा लागू, गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देगी सरकार
फिलहाल सरकार पेट्रोल, डीजल और शराब को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए तैयार नहीं है।

जीएसटी काउंसिल ने तीन ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoMs) का गठन किया है। ये 20 और 21 अगस्त को बैठक करेंगे, जिसमें केंद्र सरकार के प्रस्तावित रिवाइज्ड जीएसटी फ्रेमवर्क की समीक्षा होगी। इस फ्रेमवर्क में टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने के प्रस्ताव शामिल हैं।

इन तीनों समूहों की सिफारिशें बाद में जीएसटी काउंसिल को भेजी जाएंगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि दिवाली तक काउंसिल से मंजूरी मिल जाएगी। तीन पैनल राज्य वित्त मंत्रियों के हैं, जिनका संबंध दरों के सरलीकरण, बीमा और मुआवजा उपकर से है।

जीएसटी का नया फ्रेमवर्क कैसा है?

जीएसटी के प्रस्तावित फ्रेमवर्क में 12% और 28% की स्लैब खत्म कर दी जाएगी। सिर्फ 5% और 18% की दरें बरकरार रहेंगी। 12% स्लैब के ज्यादातर उत्पाद 5% में शिफ्ट होंगे और कुछ 18% में जाएंगे। जीएसटी की उच्चतम दर 40% रहेगी। इसमें कुछ खास उत्पादों को रखा जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें