Haldiram IPO: भुजिया नमकीन के रूप में मशहूर हल्दीराम आईपीओ ला सकती है। पहले यह दूसरे रास्ते से फंड जुटाने की तैयारी कर रही थी लेकिन अग्रवाल फैमिली जिस वैल्यूएशन पर फंड जुटाना चाहती थी, वह वैल्यूशन नहीं मिल सका तो अब आईपीओ के विकल्प पर विचार हो रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक ब्लैकस्टोन इंक की अगुवाई में अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी और जीआईसी के कंसोर्टियम के साथ-साथ बेन एंड कंपनी और टेमासेक होल्डिंग्स ने मई में इसके लिए अपनी बोली दाखिल की थी। हालांकि बात बन नहीं पाई।