HDB Financial Q1 results: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में ₹568 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज ₹582 करोड़ के मुनाफे से 2% से ज्यादा की गिरावट है। कंपनी के लिस्टिंग के बाद पहली बार घोषित किए गए तिमाही नतीजे हैं।
नेट प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का Q1FY26 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹4,465 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3,884 करोड़ था। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 12.72% रहा। Q1FY25 में यह 14.98% था यानी प्रॉफिटेबिलिटी के मोर्चे पर थोड़ी कमजोरी दिखी।
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर सोमवार को नतीजों से पहले 0.30% की मामूली गिरावट के साथ ₹841.15 पर बंद हुए। पिछले 5 कारोबारी सत्र में स्टॉक 1.32% नीचे आया है। वहीं, पिछले 1 महीने में इसमें 0.02% की मामूली बढ़त दिखी है। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप ₹69.61 हजार करोड़ है।
शानदार थी IPO की लिस्टिंग
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने जुलाई की शुरुआत में शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की थी। कंपनी के शेयर 13% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। इसके ₹12,500 करोड़ के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह 3 दिनों (25 जून से 27 जून) में अपनी पेशकश के मुकाबले 16.69 गुना सब्सक्राइब हुआ।
लिस्टिंग के बाद HDB फाइनेंशियल सर्विसेज भारत की 8वीं सबसे मूल्यवान NBFC बन गई, जिसकी मार्केट कैप लगभग ₹70,000 करोड़ पहुंच गई। यह IPO 2020 में कोविड महामारी के बाद लॉन्च हुए ₹10,000 करोड़ से बड़े IPOs में लिस्टिंग डे पर सबसे ज्यादा गेन देने वाला पब्लिक ऑफर रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।