HDB Financial Q1 results: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में ₹568 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज ₹582 करोड़ के मुनाफे से 2% से ज्यादा की गिरावट है। कंपनी के लिस्टिंग के बाद पहली बार घोषित किए गए तिमाही नतीजे हैं।
