Get App

HDB Financial Q1 results: मुनाफा घटा, रेवेन्यू में 15% उछाल; लिस्टिंग के बाद पहली बार आए तिमाही नतीजे

HDB Financial Q1 results: HDB फाइनेंशियल का Q1FY26 मुनाफा 2% घटकर ₹568 करोड़ रहा और नेट प्रॉफिट मार्जिन भी घटकर 12.72% पर आ गया। लिस्टिंग के बाद यह पहली तिमाही रिपोर्ट थी। IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 6:31 PM
HDB Financial Q1 results: मुनाफा घटा, रेवेन्यू में 15% उछाल; लिस्टिंग के बाद पहली बार आए तिमाही नतीजे
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का Q1FY26 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹4,465 करोड़ हो गया।

HDB Financial Q1 results: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में ₹568 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज ₹582 करोड़ के मुनाफे से 2% से ज्यादा की गिरावट है। कंपनी के लिस्टिंग के बाद पहली बार घोषित किए गए तिमाही नतीजे हैं।

नेट प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का Q1FY26 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹4,465 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3,884 करोड़ था। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 12.72% रहा। Q1FY25 में यह 14.98% था यानी प्रॉफिटेबिलिटी के मोर्चे पर थोड़ी कमजोरी दिखी।

शेयरों का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें