Honasa Consumer Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी, रेवेन्यू भी उछला; शेयरों पर रहेगी नजर

Honasa Consumer Q2 Results: Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer ने सितंबर तिमाही में ₹39 करोड़ का मुनाफा कमाया है। कंपनी का रेवेन्यू 16% बढ़ा जबकि Mamaearth और The Derma Co दोनों ब्रांड्स ने मजबूत परफॉर्मेंस दिखाई। शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
Honasa Consumer का शेयर बुधवार को 3.31% बढ़कर 283.95 रुपये पर बंद हुआ।

Honasa Consumer Q2 Results: लोकप्रिय कॉस्मेटिक्स और स्किनकेयर ब्रांड्स Mamaearth और The Derma Co की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में ₹39 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को ₹18.57 करोड़ का नेट लॉस हुआ था।

रेवेन्यू और खर्च में हल्की बढ़त

Honasa Consumer का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% बढ़कर ₹538 करोड़ रही। एक साल पहले यह ₹461.8 करोड़ था। वहीं, कंपनी का कुल खर्च मामूली रूप से बढ़कर ₹505 करोड़ रहा।


Honasa का EBITDA ₹48 करोड़ रहा, और EBITDA मार्जिन 8.4% दर्ज किया गया। कंपनी के चेयरमैन, सीईओ और को-फाउंडर वरुण अलघ (Varun Alagh) ने कहा, 'हमारी फोकस कैटेगरीज ने कुल रेवेन्यू का 75% से ज्यादा योगदान दिया। इससे हमारी कैटेगरी-फर्स्ट स्ट्रैटेजी की सफलता फिर से साबित हुई। देशभर में वितरण नेटवर्क और ब्रांड बिल्डिंग ने कंज्यूमर एंगेजमेंट को मजबूत किया है।'

कंपनी ने बताया कि लाइक-फॉर-लाइक (LFL) आधार पर सितंबर तिमाही में उसका ऑपरेशंस से रेवेन्यू ₹566 करोड़ रहा। यह सालाना आधार पर 22.5% की ग्रोथ है। लाइक-फॉर-लाइक (LFL) का मतलब है सिर्फ पुराने ब्रांड्स और ऑपरेशंस की तुलना करना, नए लॉन्च या अधिग्रहण को छोड़कर। इससे असली बिजनेस ग्रोथ का पता चलता है।

कई कैटेगरी में मजबूत ग्रोथ दिखी

वरुण अलघ ने बताया, 'इस तिमाही में कई कैटेगरीज़ में मजबूत परफॉर्मेंस देखने को मिला। Mamaearth ने फिर से ग्रोथ हासिल की और फेस क्लींजर सेगमेंट में 123 बेसिस पॉइंट्स का मार्केट शेयर बढ़ाया। वहीं, The Derma Co. को Euromonitor (CY’24) ने भारत का नंबर 1 सनस्क्रीन ब्रांड बताया, जिसने ₹750 करोड़ के वार्षिक रन रेट (ARR) का आंकड़ा पार किया।'

उन्होंने कहा कि इनोवेशन हमारी ग्रोथ का अहम ड्राइवर बना रहा। The Derma Co. ने अपना Vitamin C Serum बेहतर बनाया और Aqualogica ने भारत का पहला इन-विवो टेस्टेड एंटी-पॉल्यूशन सनस्क्रीन लॉन्च किया।

नए और तेजी से बढ़ते सेगमेंट में एंट्री

Honasa Consumer अब नए और तेजी से बढ़ते बाजारों में कदम रख रही है। वरुण आलघ ने बताया, 'Luminéve, हमारा पहला प्रीमियम स्किनकेयर ब्रांड नाइट स्किनकेयर और डीप रिपेयर पर फोकस करता है। इसे सिर्फ Nykaa पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा हमने Fang में निवेश किया है। यह एक प्रेस्टिज ओरल केयर ब्रांड है जो टीथ वाइटनिंग और डेली ओरल वेलनेस पर फोकस करता है। हम भारत में ‘ओरल ब्यूटी’ का भविष्य आकार देने की दिशा में काम कर रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारा फोकस Honasa को एक House of Purposeful Brands के रूप में स्केल करने पर है, जो इनोवेशन और इरादे पर आधारित हो और भारत में ब्यूटी और पर्सनल केयर का भविष्य तय करे।'

Honasa Consumer के शेयरों का हाल

Honasa Consumer का शेयर बुधवार को 3.31% बढ़कर 283.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 14.50% चढ़ा है। हालांकि, 1 साल में स्टॉक 24.11% नीचे आया है। इसका 52 वीक का हाई 387.70 रुपये और लो लेवल 197.51 रुपये है। Honasa Consumer का मार्केट कैप 9.24 हजार करोड़ रुपये है।

Tata Steel Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 272% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।