पिछला साल 2022 अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए बहुत बुरा साबित हुआ। Nasdaq 100 करीब 32 फीसदी गिर गया और पिछला साल इसके लिए वर्ष 2008 के बाद सबसे बुरा साल साबित हुआ। हालांकि तकनीकी के लिए एक अच्छी बात ये रही है कि यह लगातार आगे बढ़ रही है। ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence-AI) की तरफ अब चैट जीपीटी (ChatGPT) एक बड़ा कदम है। चूंकि एआई का हमारी जिंदगी में दखल तेजी से बढ़ रहा है तो जाहिर सी बात है कि इससे जुड़ी कंपनियों का ही दौर आने वाला है। ऐसे में इन्हीं के हिसाब से अगर अपना पोर्टफोलियो तैयार करते हैं तो शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
ChatGPT के दौर में ऐसे बनाएं पोर्टफोलियो
एआई इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि आने वाले समय में रेवेन्यू, प्रॉफिट, कैश फ्लो और एंटरप्राइज वैल्यू यही तय करेंगी। माना जा रहा है कि वर्ष 2030 तक S&P 500 के मार्केट कैप का बड़ा हिस्सा एआई से जुड़ी कंपनियों का होगा। ऐसे में अगर आप अमेरिकी टेक सेक्टर में निवेश करते हैं तो करीब 200-300 ऐसी लिस्टेड कंपनियां हैं जो एआई या इससे जुड़े तकनीकी जैसे कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), 5जी, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन और मेटावर्स इत्यादि पर काम करती हैं। इनमें से फाइनेंशियस स्ट्रेंथ, ग्रोथ के अवसरों और वैल्यूएशंस के हिसाब से आप 15-25 कंपनियों को चुनकर अपना मजबूत पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की भी मदद ले सकते हैं। एआई बॉट की मदद से निवेश करने का फैसला बिल्कुल न लें।
AI को लेकर क्या कुछ हो रहा है
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने कई अहम पड़ाव पार किए हैं। Status of AI 2022 रिपोर्ट के मुताबिक एआई ने गणित और मैटेरियल साइंस में अहम योगदान दिया है। इसने न्यूक्लियर फ्यूजन, 20 करोड़ प्रोटीन के स्ट्रक्चर को प्रेडिक्ट करने, दुनिया भर के सॉलिड वेस्ट के लिए 12 फीसदी जिम्मेदार पीईटी के प्लास्टिक रिसाइक्लिंग एंजाइम को बनाने, नेचुरल लैंगुएज से कोड लिखने और गणितीय समस्याओं को सुलझाने इत्यादि से जुड़ी मदद की है। OpenAI के कोडेक्स आधारित GitHub, Microsoft के Copilot, Amazon के CodeWhisperer के जरिए नेचुरल भाषा में कोड लिखे जा रहे हैं। इसके अलावा गूगल भी ऐसा प्रोडक्ट ला रही है।
इंस्टाडीप और बॉयोएनटेक ने एक अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) डेवलप किया है जो नए कोविड वैरिएंट्स को प्रेडिक्ट करेगा। यह नए वैरिएंट्स को आधिकारिक तौर पर ऐलान होने से करीब डेढ़ महीने पहले ही बता देगा। डिफेंस में इसका इस्तेमाल हो रहा है लेकिन इसी चर्चा कम ही हुई है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एआई की पैठ लगातार बढ़ रही है। Nvidia की GPU एआई से जुड़े कामों के लिए चिप बना रही है। सेल्सफोर्स, इंटेल, अमेजन, एपल और क्वॉलकॉम भी एआई पर काम कर रही है।
ChatGPT को लेकर क्यों है इतनी चर्चा
कंप्यूटर साइंस के पिता और कहीं-कहीं एआई के पिता कहे जाने वाले एलन ट्यूरिंग ने 1950 में एक टेस्ट ‘Imitation Game’ या ‘Turing Test’ तैयार किया था। इसमें किसी मशीन की यह क्षमता आंकी जाती है कि वह मनुष्यों के कितने समान व्यवहार करता है। चैटजीपीटी दूसरा ऐसा चैटबॉट है जिसने यह टेस्ट पास किया है। इसने यह टेस्ट पिछले साल दिसंबर 2022 में पास किया था। वहीं सबसे पहले गूगल के LaMDA ने इस टेस्ट को जून 2022 में पास किया था।
(आर्टिकल: विकास वी गुप्ता, सीईओ और चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, ओमनीसाइंस कैपिटल)
(डिस्क्लेमर: स्टोरी में किसी भी कंपनी के नाम का उल्लेख इनके शेयरों की खरीदारी, बिक्री या होल्ड करने की सलाह नहीं है बल्कि इन्हें जानकारी के रूप में दिया गया। इक्विटी निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें।)