हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने आज 11 सितंबर को ₹2212 करोड़ के इन्फ्रॉस्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट को मंजूरी दे दी। कंपनी ने आज 11 सितंबर को बोर्ड को बोर्ड मीटिंग में यह निर्णय लिया। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने एक नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2.86 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 409.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 87155 करोड़ रुपये है।