Get App

Trade Deficit: देश का व्यापार घाटा अगस्त में दोगुना बढ़कर 28 अरब डॉलर पर पहुंचा, एक्सपोर्ट में सिर्फ 1.62% की बढ़ोतरी

Import-Export: अगस्त में देश का आयात 37.28% बढ़कर 61.9 अरब डॉलर रहा, वहीं निर्यात मामूली रूप से 1.62 फीसदी बढ़कर 33.92 अरब डॉलर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2022 पर 8:30 PM
Trade Deficit: देश का व्यापार घाटा अगस्त में दोगुना बढ़कर 28 अरब डॉलर पर पहुंचा, एक्सपोर्ट में सिर्फ 1.62%  की बढ़ोतरी
Trade Deficit: मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 5 महीनों में देश का व्यापार घाटा 124.52 अरब डॉलर रहा

भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) अगस्त में दोगुने से अधिक होकर 27.98 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कॉमर्स मिनिस्ट्री (Commerce Ministry) ने बुधवार 14 सितंबर को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। इससे पहले अगस्त 2021 में देश का व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर रहा था।

आंकड़ों के मुताबिक, देश का निर्यात (Export) अगस्त में मामूली रूप से 1.62 फीसदी बढ़कर 33.92 अरब डॉलर रहा। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 5 महीनों (अप्रैल-अगस्त) के दौरान देश के निर्यात में 17.68 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह बढ़कर 193.51 अरब डॉलर रहा।

वहीं अगर आयात (Import) की बात करें तो, इस साल अगस्त में देश का आयात 37.28 प्रतिशत बढ़कर 61.9 अरब डॉलर रहा। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 5 महीनों (अप्रैल-अगस्त) के दौरान आयात 45.74 प्रतिशत बढ़कर 318 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 5 महीनों (अप्रैल-अगस्त) के दौरान देश का व्यापार घाटा बढ़कर 124.52 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 53.78 अरब डॉलर था। बता दें कि जब कोई देश निर्यात की तुलना में आयात अधिक करता है तो उसे व्यापार घाटे की स्थिति का सामना करना पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें