India-US trade: भारत और अमेरिका के बीच छठा दौर की व्यापार वार्ता स्थगित कर दी गई है। यह 25 अगस्त को होने वाली थी। अब इसे बाद में किसी नए तारीख पर आयोजित किया जाएगा। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
India-US trade: भारत और अमेरिका के बीच छठा दौर की व्यापार वार्ता स्थगित कर दी गई है। यह 25 अगस्त को होने वाली थी। अब इसे बाद में किसी नए तारीख पर आयोजित किया जाएगा। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
अमेरिका का नया टैरिफ प्लान
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है। अगर यह लागू हो गया, तो भारत पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। इसका असर भारत की एक्सपोर्ट कंपनियों और व्यापारिक हालात पर पड़ सकता है।
भू-राजनीतिक हालात का असर
अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच अभी कोई समझौता नहीं हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हालिया अलास्का समिट में भी कोई निर्णायक नतीजा नहीं निकला। इसी वजह से अमेरिकी प्रशासन की ट्रेड पॉलिसी प्रभावित हो रही है। इस स्थिति के चलते भारत को लेकर अमेरिका का रुख अभी भी सख्त है।
बातचीत अभी भी जारी
हालांकि, भारत और अमेरिका दोनों देशों के अधिकारी अभी यह देख रहे हैं कि क्या 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ को किसी तरह टाला जा सकता है। साथ ही, दोनों देश व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर भी चर्चा जारी रखे हुए हैं, जो टैरिफ तनाव के बावजूद अब भी प्रस्ताव पर है।
संकेत मिल रहे हैं, पर फैसला नहीं बदला
अलास्का समिट के बाद अमेरिकी बयानों से यह संकेत मिला कि भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ को अमेरिका फिलहाल स्थगित कर सकता है। लेकिन, भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के अपने फैसले को अमेरिका ने अभी तक वापस नहीं लिया है। न ही इस बारे में कोई ठोस बात कही है।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय व्यापार जगत और एक्सपोर्ट कंपनियां अभी सतर्क बनी हुई हैं। क्योंकि अगले कदम और तारीखों का असर बाजार और व्यापारिक रणनीतियों पर सीधे पड़ेगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।