जेट एयरवेज (Jet Airways) के नए मालिक जालान-कालरॉक कंसोर्टियम ने जतिंदरपाल सिंह ढिल्लों (Jatinderpal Singh Dhillon) को एयरलाइंस का नया अकाउंटेबल मैनेजर नियुक्त किया है। कंसोर्टियम ने एक बयान में कहा, "कैप्टन ढिल्लों के पास पायलट, मैनेजमेंट और ट्रेनिंग का अच्छा खासा अनुभव है। उनके अनुभव के जरिए हम जेट एयरवेज की उड़ानों को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया को सफल बनाने में मदद मिलेगी।" जेट एयरवेट के शीर्ष-स्तर पर यह इसके पूर्व सीईओ संजीव कपूर (Sanjiv Kapoor) के इस्तीफे के बाद से पहली नियुक्ति है। संजीव कपूर ने पिछले साल अप्रैल में इस्तीफा दिया था। वह साल 2022 में चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में एयरलाइंस में शामिल हुए थे।
ढिल्लों ने इस मौके पर कहा, "जेट एयरवेज का रिवाइवल भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होने वाला है। सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत की दिग्गज एयरलाइन का प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व की बात है। जालान-कालरॉक कंसोर्टियम इसके रिवाइवल के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह एक सामूहिक प्रयास होने वाला है।"
ढिल्लों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एविएशन इंडस्ट्री का काफी अनुभव है। वह साल 2020 में GATI (गवर्नमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) के डायरेक्ट नियुक्त हुए थे। इससे पहले वह स्पाइसजेट में ऑपरेशंस के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंटस और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। साल 2001 में वे रॉयल एयरवेज के ऑपरेशंस हेड, वहीं 1999 में वे जेट एयरवेज के चीफ पायलट लाइन ऑपरेशंस भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान एविएशन इंडस्ट्री में कई लीडरशिप पोजिशन पर जगह दी है।
जालान-कालरॉक कंसोर्टियम ने इस नई नियुक्ति पर बोलते हुए कहा, “जालान-कालरॉक कंसोर्टियम को भरोसा है कि कैप्टन ढिल्लों हमारे साथ जेट एयरवेज की रिवाइवल तैयारियों में अहम भूमिका निभाएंगे। यह कदम जेट एयरवेज को रिवाइव करने की कंसोर्टियम की एकजुट प्रतिबद्धता को दिखाता है।"
बता दें कि जेट एयरवेज की उड़ानें साल 2019 से ही ठप हैं। एयरलाइन को लेकर स्टेट बैंक की अगुआई वाली इनसॉल्वेंसी प्रॉसेस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। साल 2020 में एयरलाइन की कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स ने जालान-कालरॉक कंसोर्टियम के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि अभी तक उसके रिवाइवल प्लान को लागू करने में देरी हो रही है।