Get App

Jio Financial Services भारत के डिजिटल फाइनेंस ग्रोथ में निभाएगी अहम भूमिका, मुकेश अंबानी ने एनुअल रिपोर्ट में शेयरधारकों को दिया संदेश

अंबानी ने शेयरधारकों को अपने संदेश में कहा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ रिलायंस की तकनीकी क्षमताओं का लाभ उठाएगी और भारतीय नागरिकों के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज की पेशकश तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाते हुए डिजिटल रूप से वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 06, 2023 पर 5:51 PM
Jio Financial Services भारत के डिजिटल फाइनेंस ग्रोथ में निभाएगी अहम भूमिका, मुकेश अंबानी ने एनुअल रिपोर्ट में शेयरधारकों को दिया संदेश
Jio Financial Services वित्तीय सेवा क्षेत्र में विकास के अवसरों का लाभ उठाने और भारत में डिजिटल फाइनेंस को बदलने में अहम भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

Jio Financial Services वित्तीय सेवा क्षेत्र में विकास के अवसरों का लाभ उठाने और भारत में डिजिटल फाइनेंस को बदलने में अहम भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल तैयार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने कंपनी की 2022-2023 एनुअल रिपोर्ट में शेयरधारकों को दिए अपने संदेश में यह बात कही। एनुअल रिपोर्ट 2022-23 के अनुसार रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) के इक्विटी शेयर, जिसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड किया जाएगा, जल्द ही लिस्ट होने की उम्मीद है।

मुकेश अंबानी ने दिया ये संदेश

अंबानी ने शेयरधारकों को अपने संदेश में कहा, "जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ रिलायंस की तकनीकी क्षमताओं का लाभ उठाएगी और भारतीय नागरिकों के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज की पेशकश तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाते हुए डिजिटल रूप से वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी।" अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का लक्ष्य सरल, किफायती और इनोवेटिव डिजिटल फर्स्ट सॉल्यूशन उपबल्ध कराना है।

Jio Financial Services के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें