Get App

कर्नाटक के टियर II, टियर III शहरों में कंपनी शुरू करने पर सरकार करेगी मदद, हर लोकल हायरिंग पर मिलेंगे 50000 रुपये

कर्नाटक की आईटी पॉलिसी 2025-2030 में टियर 2 और टियर 3 शहरों में ऑपरेशन शुरू करने वाली आईटी कंपनियों के लिए कई तरह की इनसेंटिव ऑफर की गई है। इसका मकसद आईटी कंपनियों को राज्य के छोटे शहरों में कारोबार शुरू करने के लिए अट्रैक्ट करना है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 3:51 PM
कर्नाटक के टियर II, टियर III शहरों में कंपनी शुरू करने पर सरकार करेगी मदद, हर लोकल हायरिंग पर मिलेंगे 50000 रुपये
कर्नाटक सरकार ने पांच साल में इस प्लान पर 445 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है।

कर्नाटक सरकार टियर II और टियर III शहरों में बिजनेस शुरू करने वाली आईटी कंपनियों को कई प्रोत्साहन ऑफर कर रही है। आईटी पॉलिसी 2025-2030 के मुताबिक, इन शहरों में बिजनेस शुरू करने वाली आईटी कंपनी को प्रत्येक एक लोकल एंप्लॉयी को नौकरी देने पर सरकार 50,000 रुपये तक देगी। इसी तरह सरकार टियर 2 और टियर 3 शहरों में आईटी या आईटीईएस पार्क शुरू करने के लिए 10 करोड़ रुपये देगी।

बेंगलुरु के इंफ्रास्ट्रक्चर पर दबाव घटाने की कोशिश

अभी ज्यादातर आईटी पार्क्स बेंगलुरु में हैं। इससे सरकार को काफी रेवेन्यू मिलता है। लेकिन, बेंगलुरु के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी दबाव पड़ता है। कर्नाटक सरकार की नई आईटी पॉलिसी में आईटी टैलेंट रिटर्न प्रोग्राम के तहत लौटने वाले प्रोफेनल्स को लुभाने की कोशिश की गई है। अमेरिका के एच-1बी वीजा के नियमों में बदलाव से आईटी प्रोफेनल्स के भारत लौटने के आसार हैं। इस पहल के तहत एक डिजिटल पोर्टल शुरू करने का प्लान है। इसके जरिए विदेश से भारत लौटने वाले मिड-करियर इंजीनियर्स और लीडर्स के लिए मौके उपलब्ध कराए जाएंगे।

छोटे शहर भी टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें