कर्नाटक सरकार टियर II और टियर III शहरों में बिजनेस शुरू करने वाली आईटी कंपनियों को कई प्रोत्साहन ऑफर कर रही है। आईटी पॉलिसी 2025-2030 के मुताबिक, इन शहरों में बिजनेस शुरू करने वाली आईटी कंपनी को प्रत्येक एक लोकल एंप्लॉयी को नौकरी देने पर सरकार 50,000 रुपये तक देगी। इसी तरह सरकार टियर 2 और टियर 3 शहरों में आईटी या आईटीईएस पार्क शुरू करने के लिए 10 करोड़ रुपये देगी।
