Vodafone Idea Network Deal: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया ने रविवार 22 सितंबर 360 करोड़ डॉलर की फंडिंग डील का ऐलान किया। इसने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ तीन साल तक नेटवर्क उपकरणों की सप्लाई के लिए इस डील को साइन किया है। यह डील वोडा आइडिया की 3 साल की कैपेक्स योजना का पहला कदम है। अब सवाल उठता है कि इस डील से वोडा आइडिया के कारोबार को सपोर्ट तो मिलेगा ही लेकिन इसका वेंडर्स और सब्सक्राइबर्स को क्या फायदा होगा?
