Get App

Vodafone Idea Network Deal: वोडा आइडिया की तगड़ी डील, आम लोगों और वेंडर्स को होंगे ये बड़े फायदे

Vodafone Idea Network Deal: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया ने रविवार 22 सितंबर 360 करोड़ डॉलर की फंडिंग डील का ऐलान किया। इसने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ तीन साल तक नेटवर्क उपकरणों की सप्लाई के लिए इस डील को साइन किया है। अब सवाल उठता है कि इस डील से वोडा आइडिया के कारोबार को सपोर्ट तो मिलेगा ही लेकिन इसका वेंडर्स और सब्सक्राइबर्स को क्या फायदा होगा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 1:56 PM
Vodafone Idea Network Deal: वोडा आइडिया की तगड़ी डील, आम लोगों और वेंडर्स को होंगे ये बड़े फायदे
वोडा आइडिया के 20 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को बेहतर नेटवर्क क्वालिटी और सर्विसेज का इंतजार कर रहे हैं। 360 करोड़ डॉलर की डील से उन्हें बदलाव दिख सकता है।

Vodafone Idea Network Deal: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया ने रविवार 22 सितंबर 360 करोड़ डॉलर की फंडिंग डील का ऐलान किया। इसने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ तीन साल तक नेटवर्क उपकरणों की सप्लाई के लिए इस डील को साइन किया है। यह डील वोडा आइडिया की 3 साल की कैपेक्स योजना का पहला कदम है। अब सवाल उठता है कि इस डील से वोडा आइडिया के कारोबार को सपोर्ट तो मिलेगा ही लेकिन इसका वेंडर्स और सब्सक्राइबर्स को क्या फायदा होगा?

सब्सक्राइबर्स को क्या होंगे फायदे?

वोडा आइडिया के 20 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को बेहतर नेटवर्क क्वालिटी और सर्विसेज का इंतजार कर रहे हैं। 360 करोड़ डॉलर की डील से उन्हें बदलाव दिख सकता है। नए लॉन्ग टर्म अवार्ड के तहत आने वाली तिमाही से सप्लाई मिलनी शुरू हो जाएगी और फिर एडवांस्ड इक्विपमेंट लगने से सब्सक्राइबर्स को बेहतर नेटवर्क क्वालिटी मिल सकती है, कॉल ड्रॉप की शिकायत कम हो सकती है और डेटा की स्पीड बढ़ सकती है।

वोडाफ़ोन आइडिया की योजना 4जी कवरेज को 102 करोड़ से बढ़ाकर 103 करोड़ करने की है यानी कि अधिक सब्सक्राइबर्स को हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज का फायदा मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका विस्तार होगा। कंपनी अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है जिससे डेटा को अधिक बेहतर तरीके से हैंडल करने में इसे मदद मिलेगी। फंडिंग से बहुत व्यस्त समय में भी यानी की पीक ऑवर्स में भी सब्सक्राइबर्स को स्थायी सर्विसेज मिलेगी यानी कि नेटवर्क इश्यू परेशान नहीं करेगा। यह डील वोडा आइडिया को 5जी सर्विसेज को लाने के लिए आधार तैयार करेगी और एक बार यह आता है तो यूजर्स को फास्ट स्पीड बेहतर कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें