कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने इंटरनेशनल बैंकर अशोक वासवानी को कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में नियुक्त करने का ऐलान किया है। बैंक ने आज 21 अक्टूबर को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उदय कोटक के इस्तीफे के बाद अशोक वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बता दें कि दिग्गज बैंकर और फाउंडर उदय कोटक ने 21 साल तक बैंक से जुड़े रहने के बाद पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।