Get App

पहले 90 घंटे काम...अब एक दिन छुट्टी, L&T के चेयरमैन ने महिला कर्मचारियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

इस साल के शुरुआत में ही लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपने यहां काम करने वालों को 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी। जनवरी में अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान, सुब्रह्मण्यन ने उन्हें हफ्ते में 90 घंटे के काम करने की सलाह दी और कर्मचारियों के घर पर वक्त बिताने पर सवाल उठाए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 7:07 PM
पहले 90 घंटे काम...अब एक दिन छुट्टी, L&T के चेयरमैन ने महिला कर्मचारियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान
फिर चर्चाओं में L&T चेयरमैन सुब्रमण्यन, महिला कर्मचारियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (S. N. Subrahmanyan) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपने कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। एसएन सुब्रह्मण्यन ने घोषणा की है कि अब कंपनी की महिला कर्मचारियों को पीरियड्स के दौरान एक दिन की छुट्टी मिलेगी। बता दें कि लार्सन एंड टुब्रो में कुल 60,000 कर्मचारी हैं, जिनमें से करीब 9% महिलाएं हैं। इस फैसले के साथ, यह कंपनी अपने क्षेत्र में ऐसी सुविधा देने वाली पहली कंपनी बन गई है।

एसएन सुब्रह्मण्यन के इस बयान पर हुआ था बवाल

बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपने यहां काम करने वालों को 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी। जनवरी में अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान, सुब्रह्मण्यन ने उन्हें हफ्ते में 90 घंटे के काम करने की सलाह दी और कर्मचारियों के घर पर वक्त बिताने पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने कर्मचारियों को काम को प्रॉयरिटी देने की सलाह दी और कहा कि, 'मुझे खेद है कि मैं आप से रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपको रविवार को काम करवा पाऊं, तो मुझे ज़्यादा खुशी होगी क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं।' उन्होंने आगे कहा कि, "आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं? चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें