लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (S. N. Subrahmanyan) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपने कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। एसएन सुब्रह्मण्यन ने घोषणा की है कि अब कंपनी की महिला कर्मचारियों को पीरियड्स के दौरान एक दिन की छुट्टी मिलेगी। बता दें कि लार्सन एंड टुब्रो में कुल 60,000 कर्मचारी हैं, जिनमें से करीब 9% महिलाएं हैं। इस फैसले के साथ, यह कंपनी अपने क्षेत्र में ऐसी सुविधा देने वाली पहली कंपनी बन गई है।