इस बार दिवाली की तारीख को लेकर भले ही अनिश्चितता बनी रही (31 अक्टूबर या 1 नवंबर), लेकिन आखिरी वक्त में फ्लाइट बुकिंग में जबरदस्त रफ्तार देखने को मिली। ट्रैवल एजेंट्स और एयरपोर्ट्स के एग्जिक्यूटिव्स के मुताबिक, स्पॉट किराए में गिरावट और कई कंपनियो द्वारा छुट्टियां बढ़ाए जाने की वजह से यह बढ़ोतरी देखने को मिली। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने मनीकंट्रोल को बताया, '29 और 30 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर आखिरी वक्त की बुकिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट पर तकरीबन 5,000 हवाई टिकटों की बुकिंग हुई। ज्यादातर मुसाफिर इस बात को लेकर हैरान थे कि नई बुकिंग और री-शेड्यूलिंग, दोनों के लिए किराया बहुत ज्यादा नहीं था।'