Get App

हवाई किराया सस्ता होने की वजह से फेस्टिव सीजन के आखिरी वक्त में फ्लाइट बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार

इस बार दिवाली की तारीख को लेकर भले ही अनिश्चितता बनी रही (31 अक्टूबर या 1 नवंबर), लेकिन आखिरी वक्त में प्लाइट बुकिंग में जबरदस्त रफ्तार देखने को मिली। ट्रैवल एजेंट्स और एयरपोर्ट्स के एग्जिक्यूटिव्स के मुताबिक, स्पॉट किराए में गिरावट और कई कंपनियो द्वारा छुट्टियां बढ़ाए जाने की वजह से यह बढ़ोतरी देखने को मिली। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने मनीकंट्रोल को बताया, '29 और 30 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर आखिरी वक्त की बुकिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 8:11 PM
हवाई किराया सस्ता होने की वजह से फेस्टिव सीजन के आखिरी वक्त में फ्लाइट बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार
Flight Rules for Firearms: हवाई सफर में लाइसेंसी हथियार ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए कई नियम और शर्तों का पालन करना होता है।

इस बार दिवाली की तारीख को लेकर भले ही अनिश्चितता बनी रही (31 अक्टूबर या 1 नवंबर), लेकिन आखिरी वक्त में फ्लाइट बुकिंग में जबरदस्त रफ्तार देखने को मिली। ट्रैवल एजेंट्स और एयरपोर्ट्स के एग्जिक्यूटिव्स के मुताबिक, स्पॉट किराए में गिरावट और कई कंपनियो द्वारा छुट्टियां बढ़ाए जाने की वजह से यह बढ़ोतरी देखने को मिली। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने मनीकंट्रोल को बताया, '29 और 30 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर आखिरी वक्त की बुकिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट पर तकरीबन 5,000 हवाई टिकटों की बुकिंग हुई। ज्यादातर मुसाफिर इस बात को लेकर हैरान थे कि नई बुकिंग और री-शेड्यूलिंग, दोनों के लिए किराया बहुत ज्यादा नहीं था।'

आखिरी दौर में हुई बढ़ोतरी

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के प्रेसिडेंट राजीव मेहरा ने बताया कि पिछले हफ्ते के बाद आखिरी 2-3 दिनों में फ्लाइट बुकिंग में 10-15 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। उन्होंने कहा, ' पिछले हफ्ते तक ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी, लेकिन दिवाली पर लंबे वीकेंड की वजह से कई ऑफिस बंद होने के कारण बुकिंग की रफ्तार में बढ़ोतरी देखने को मिली। कुछ कंपनियों ने अपनी छुट्टी 30 अक्टूबर से ही शुरू कर दी। इस वजह से ज्यादा लोगों अपने होमटाउन जाने का फैसला किया।'

डाइनैमिक किराया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें