Credit Cards

Lay Off News: Ola में भी चली छंटनी की तलवार, इन सेग्मेंट से 200 एंप्लॉयीज को निकाला गया बाहर

Lay Off News: Ola पिछले साल से ही कॉस्ट-कटिंग मोड में है। इसके तहत कंपनी ने न सिर्फ हजारों एंप्लॉयीज की छंटनी की है बल्कि इंफोटेनमेंट सर्विस ओला प्ले (Ola Play), सेकंड हैंड कारों के प्लेटफॉर्म (Ola Cars) और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओला डैश (Ola Dash) को भी बंद कर दिया

अपडेटेड Jan 13, 2023 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
Ola में जो छंटनी हुई है, वह कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज के तहत हुई है।

Lay Off News: नए साल में छंटनी की मार और गहराती जा रही है। अब इसकी आंच ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म Ola तक भी पहुंच चुकी है। ओला ने अपनी टेक और प्रोडक्ट टीम से करीब 200 एंप्लॉयीज की छंटनी कर दी है। ओला अपनी पूरी टीम में बड़े स्तर पर बदलाव कर रही है जिसका सबसे अधिक असर इंजीनियरिंग सेक्शन में दिख रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बदलाव के तहत कंपनी ने ओला कैब्स (Ola Cabs), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और ओला फाइनेंशयिल सर्विसेज (Ola Finanical Services) से करीब 200 एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है।

Ola में नई हायरिंग भी रहेगी जारी

ओला में जो छंटनी हुई है, वह कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज के तहत हुई है। हालांकि इसका असर हायरिंग पर नहीं दिखेगा। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए कंपनी समय-समय पर टीम में बदलाव करती रहती है। वहीं दूसरी तरफ इंजीनियरिंग और डिजाइन सेक्शन में नई हायरिंग जारी रहेगी। इसमें सीनियर पदों पर भी भर्ती होगी। जिन कर्मियों को कंपनी से बाहर निकाला जा रहा है, उन्हें उनके नोटिस पीरियड के हिसाब से सेवरन्स पैकेज दिया जाएगा।

Layoff News: Coinbase के 20% एंप्लॉयीज की होगी छंटनी, पिछले साल भी हुई थी फायरिंग


पिछले साल से बना हुआ है दबाव

ओला पिछले साल से ही कॉस्ट-कटिंग मोड में है। इसके तहत कंपनी ने न सिर्फ हजारों एंप्लॉयीज की छंटनी की है बल्कि इंफोटेनमेंट सर्विस ओला प्ले (Ola Play), सेकंड हैंड कारों के प्लेटफॉर्म (Ola Cars) और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओला डैश (Ola Dash) को भी बंद कर दिया। फंडिंग और मैक्रोइकोनॉमिक चुनौतियों के चलते पिछला साल भारतीय स्टार्टअप के लिए काफी चुनौतियों भरा रहा है। इसके चलते छंटनी और यूनिट बंद करने तक की नौबत आ पड़ी। पिछले साल भारतीय स्टार्टअप ने 18 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की छंटनी की थी। अब इस साल 2023 में भी स्थिति बदलती नहीं दिख रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।