कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मिलिंद नागनूर ने इस्तीफा दे दिया है। मिलिंद का कहना है कि उन्होंने निजी वजहों से इस्तीफा दिया है। कंपनी ने 3 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। मिलिंद नागनूर ने इस्तीफे के लिए लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि उनकी योजना अपने परिवार की देखभाल के लिए वापस अमेरिका लौटने की है।
