MFI sector: इंडियन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर (Indian microfinance sector) लगातार चुनौतियों का सामना कर रहा है। Sa-Dhan के डिप्टी डायरेक्टर चंदन ठाकुर का मानना है कि इस तनाव के अगले दो से तीन तिमाहियों तक बने रहने की संभावना है। ठाकुर ने कहा कि MFI सेक्टर में इस तनाव की वजह कोविड के बाद की रिकवरी में दिक्कतों, बढ़ती बेरोजगारी और ग्रामीण क्षेत्रों में री-पेमेंट में कठिनाइयां है। हालांकि हाल ही में स्टेकहोल्डर्स द्वारा उठाए गए कुछ कदमों से सुधार की संभावनाएं नजर आई हैं, फिर भी उद्योग के लिए सामान्य स्थिति में लौटने की राह अभी भी अनिश्चित बनी हुई है। यह दौर माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए एक मुश्किल समय है।