Get App

MyAadhaar और mAadhaar में क्या है अंतर? कौनसा कहां होता है इस्तेमाल

MyAadhaa and mAadhaar: इस डिजिटल युग में किसी भी भारतीय के लिए अपने आधार कार्ड की जानकारी और प्राइवेसी को उजागर ना होने देना काफी जरूरी है। UIDAI ने आधार सेवाओं के लिए MAadhaar और MyAadhaar नाम के दो मुख्य प्लेटफॉर्म है। mAadhaar मोबाइल-आधारित एप्लिकेशन है। जबकि, MyAadhaar एक लॉगिन-आधारित पोर्टल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 5:45 PM
MyAadhaar और mAadhaar में क्या है अंतर? कौनसा कहां होता है इस्तेमाल
MyAadhaar और mAadhaar में क्या अंतर होता है

MyAadhaar and mAadhaar: आज के समय में आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान बन चुकी है। आधार कार्ड व्यक्ति की पूरी जानकारी लिखी होती है जिसमें उसका नाम,पता,फोटो और जेंडर की जानकारी होती है। जिसको व्यक्ति कहीं पर भी अपनी पहचान के लिए इस्तेमाल कर सकता है। इस डिजिटल युग में किसी भी भारतीय के लिए अपने आधार कार्ड की जानकारी और प्राइवेसी को उजागर ना होने देना काफी जरूरी है। UIDAI ने आधार सेवाओं के लिए दो मुख्य तरह के प्लेटफॉर्म देता है। जिसमें mAadhaar और MyAadhaar शामिल है।

ये दोनों प्लेटफॉर्म आधार से संबंधित कार्यों को सरल बनाने का काम करते हैं, वे अलग-अलग उपयोगकर्ता की जरूरतों को पूरा करते हैं और अनूठी कार्यक्षमताएं प्रदान करते हैं।

क्या है mAadhar और MyAadhaar

mAadhar एक मोबाइल ऐप हो जो उपयोगकर्ताओं को चलते-फिरते अपने आधार डेटा को एक्सेस और प्रबंधित करने की सुविधा देता है। वहीं दूसरी ओर MyAadhaar एक आधिकारिक वेबसाइट है जो व्यक्तियों को अपना आधार अपडेट, डाउनलोड और उसको सत्यापन करने के लिए कई ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करती है। इन दोनों प्लेटफॉर्म के बीच मुख्य अंतरों को जानकर आप अपने आवश्यकता के अनुसार अपने लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म चुनने में मदद मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें