MyAadhaar and mAadhaar: आज के समय में आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान बन चुकी है। आधार कार्ड व्यक्ति की पूरी जानकारी लिखी होती है जिसमें उसका नाम,पता,फोटो और जेंडर की जानकारी होती है। जिसको व्यक्ति कहीं पर भी अपनी पहचान के लिए इस्तेमाल कर सकता है। इस डिजिटल युग में किसी भी भारतीय के लिए अपने आधार कार्ड की जानकारी और प्राइवेसी को उजागर ना होने देना काफी जरूरी है। UIDAI ने आधार सेवाओं के लिए दो मुख्य तरह के प्लेटफॉर्म देता है। जिसमें mAadhaar और MyAadhaar शामिल है।