दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने आम लोगों खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए ‘जन साधारण आवास योजना 2025’ लॉन्च की है। इस योजना के तहत दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कुल 1537 फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी कीमत 11.9 लाख रुपये से शुरू होती है। यह योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने का कदम है।
