Get App

Nalco Q1 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 78% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

Nalco Q1 Results: सरकारी कंपनी NALCO का जून तिमाही में मुनाफा 78% बढ़कर ₹1,049.5 करोड़ पहुंचा है। रेवेन्यू, EBITDA और मार्जिन में भी दमदार ग्रोथ दर्ज हुई। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 4:52 PM
Nalco Q1 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 78% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा
NALCO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

Nalco Q1 Results: पब्लिक सेक्टर की नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, जो सालाना आधार पर काफी बेहतर रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 78% बढ़कर ₹1,049.5 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹588.4 करोड़ था। वहीं, रेवेन्यू 33.3% बढ़कर ₹3,807 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹2,856 करोड़ थी।

EBITDA में सालाना 59.7% की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹1,492.8 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 32.7% से बढ़कर 39.2% हो गया, यानी 650 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई।

डिविडेंड का ऐलान

NALCO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 44वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी के बाद 30 दिन के भीतर दे दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें