नवी ग्रुप (Navi Group) में टॉप लेवल पर बड़े बदलाव की खबर आई है। फाउंडर सचिन बंसल ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। राजीव नरेश को नवी टेक्नोलोजिज लिमिटेड (NTL) का सीईओ और अभिषेक द्विवेदी को नवी फिनसर्व लिमिटेड (NFL) का सीईओ बनाया गया है। सचिन बंसल नवी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर रहेंगे। नवी के अनुसार, नरेश और द्विवेदी दोनों ही ऑर्गेनाइजेशन की शुरुआती फाउंडिंग टीम का हिस्सा हैं और पिछले 6 वर्षों में नवी ग्रुप में कई तरह के लीडरशिप रोल निभा चुके हैं।